कबीर बहिया से पहले इन मुंडों का हाथ थामकर चौड़ में घूमती थीं कृति सेनॉन, बॉलीवुड के चौराहे पर टंगे थे इश्क के पोस्टर
Kriti Sanon Affairs Before Kabir Bahia: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृति सेनॉन इन दिनों कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। कबीर बहिया से पहले भी कृति सेनॉन ने कई हैंडसम हंक्स को डेट किया था। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...


कबीर बहिया से पहले इन सेलेब्स संग था कृति सेनॉन का रिश्ता...
Kriti Sanon Affairs Before Kabir Bahia: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कृति सेनॉन इन दिनों अपनी लव-लाइफ के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनॉन इन दिनों कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। हाल ही में दुबई में एक शादी से कृति सेनॉन और कबीर बहिया की साथ में कई पिक्स इंटरनेट पर सामने आई हैं। कबीर बहिया से पहले भी कृति सेनॉन की लाइफ में कई एक्टर्स ने एंट्री मारी थी। आइए कृति सेनॉन के अफेयर्स पर डालें एक नजर...


टाइगर श्रॉफ
कृति सेनॉन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'हीरोपंती' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी की शूटिंग करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें सामने आई थीं।
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर और कृति सेनॉन को एक पार्टी में साथ में देखने के बाद इनके लिंकअप की खबरें सामने आई थीं। दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कभी भी रिएक्शन नहीं दिया।
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनॉन ने फिल्म 'राब्ता' में काम किया था। दोनों की अफेयर की खबरें भी तभी सामने आई थीं। कई मौके पर इस जोड़ी को साथ में भी स्पॉट किया गया था।
कार्तिक आर्यन
'लुका छिपी' के दौरान कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन के लिंकअप की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था। हालांकि कृति सेनॉन ने कभी इन बातों को लेकर खुलकर बात नहीं की।
प्रभास
प्रभास और कृति सेनॉन ने फिल्म 'आदिपुरुष' में काम किया था। इनके अफेयर की चर्चा तभी शुरू हुई थी। प्रभास और कृति ने भी अफेयर की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी।
कबीर बहिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृति सेनॉन इन दिनों बिजनेसमैन कबीर बहिया संग रिश्ते में हैं। दोनों को हाल ही में दुबई में शादी अटेंड करते हुए देखा गया है।
70 की उम्र में 17 के नखरे, नानी की उम्र में जवानी वाले लुक में आईं रेखा, गुलाबी लहंगे में दिखी वही पुरानी नजाकत
विटामिन-डी की कमी से निकल रही हड्डियों की जान! तो डाइट में शामिल करें ये 3 चीजे, शरीर का ढाँचा होगा लोहे सा मजबूत
5 कारण आखिर क्यों जाना चाहिए वियतनाम घूमने, जान लें बड़ा कारण
गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर लगाए रेखा को देख रो पड़ी थी जया बच्चन, अमिताभ बच्चन नहीं पोछा था एक भी आंसू
सुंदर इतनी कि देखने वाले हो जाएं मदहोश, चेहरे पर ऐसी-ऐसी चीजें लगाती थीं मुगलों की बहू बेटियां
नई दिल्ली विधानसभा निर्वाचन सीट पर फिर से चुनाव कराने की मांग, HC ने प्रवेश वर्मा, केजरीवाल को नोटिस भेजा
Punjab Budget: 'सेहतमंद पंजाब' के लिए बनेगा सेहत कार्ड, 778 करोड़ का बजट आवंटित
इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
'युद्ध नशे दे विरुद्ध' अभियान में खेलों की अहम भूमिका, बजट में खेलों के लिए 979 करोड़ का प्रावधान
Kunal Kamra Joke Row: क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता 'सेलेक्टिव' होनी चाहिए या 'बिल्कुल निर्बाध'? कुणाल कामरा जोक विवाद पर 'टाइम्स नाउ' ने लिया स्टैंड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited