जमाने के आगे नहीं छिप पाया कृति सेनन-कबीर बहिया का प्यार! क्लोज PICS वायरल होते हैं फैंस बोले- 'ये तो रब ने बना दी जोड़ी...'
Kriti Sanon and Kabir Bahia Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों कबीर बहिया संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुई है। एक साथ क्रिसमस मनाने और हॉलिड एंजॉय करने के बाद अब एक बार फिर दोनों की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यहां इनपर एक नजर डालते हैं।
कबीर-कृति की अनसीन तस्वीरें वायरल
कृति सेनन इन दिनों कबीर बहिया संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुई है। एक साथ क्रिसमस मनाने और हॉलिड एंजॉय करने के बाद अब एक बार फिर दोनों की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों की ये फोटोज देख फैंस बोलने लगें हैं कि यह एकदम रब ने बना दी जोड़ी लग रही है। यहां इनपर एक नजर डालते हैं।
कबीर के क्लोज खड़ी हैं कृति
इस तस्वीर में कृति सेनन, अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के बेहद नजदीक खड़ी नजर आ रही हैं, जिसके बाद दोनों की रिश्ते को लेकर बातें होने लगी हैं।
सच में कबीर संग चल रहा है रिलेशनशिप?
इन तस्वीरों को देखने के बाद अब फैंस को लगभग यकीन हो गया है कि कबीर बहिया और कृति सेनन, यकीनन रिलेशनशिप में हैं। तब ही दोनों एक साथ नजर आते हैं।
बिता रही हैं क्वालिटी टाइम
कृति सेनन अपनी बिजी एक्टिंग लाइफ से फ्री होकर इन तस्वीरों में कबीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे के बेहद क्लोज खड़े हैं।
साथ एंजॉय की वैकेशन
कई तस्वीरों में दोनों एक साथ वैकेशन भी एंजॉय करते दिख रहे हैं। दोनों ही स्टार्स की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
हमेशा एक साथ आते में नजर
कृति सेनन और कबीर बहिया अब हमेशा एक साथ ही नजर आते हैं। इन दोनों को देख लोगों के दिल से यही बात निकलती है कि यह तो सच में रब ने बना दी जोड़ी है।
किस समुद्र में डूबा था टाइटैनिक, जानें क्या थी वजह
Jan 15, 2025
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited