होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

घूंघट की आड़ में दिलबर को छुपाकर रखती हैं तृप्ति डिमरी-कृति सेनन समेत ये हसीनाएं, रखती हैं सीक्रेट बॉयफ्रेंड

Bollywood actresses and their secret boyfriends: बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कुछ देर पहले ही अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। कृति सेनन अकेली ऐसी हसीना नहीं हैं, जो अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखती हैं। उनके अलावा भी कई सारी हसीनाएं हैं, जो अपने रिश्ते को पर्दे के पीछे ही रखना पसंद करती हैं।

कृति सेनन से लेकर तृप्ति डिमरी समेत ये हसीनाएं छुपाकर रखती हैं बॉयफ्रेंड देखें लिस्ट कृति सेनन से लेकर तृप्ति डिमरी समेत ये हसीनाएं छुपाकर रखती हैं बॉयफ्रेंड देखें लिस्ट
01 / 08
Share

कृति सेनन से लेकर तृप्ति डिमरी समेत ये हसीनाएं छुपाकर रखती हैं बॉयफ्रेंड, देखें लिस्ट

Bollywood actresses and their secret boyfriends: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिलेशनशिप छुपाकर रखने का चलन नया नहीं है। कई सालों से हीरो-हीरोइन अपने रिश्तों को छुपाते रहे हैं। आज के समय की बात करें तो खुशी कपूर से लेकर कृति सेनन समेत कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड को लोगों से छुपाकर और रिश्ते को पर्दे के पीछे ही रखना पसंद करती हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जो सोशल मीडिया के दौर में भी अपने रिश्तों के छुपाने में कामयाब रहती हैं।

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा सुहाना खान और अगस्त्य नंदा
02 / 08
Share

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा

बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान का नाम काफी समय से अगस्त्य नंदा के साथ जुड़ रहा है। सुहाना और अगस्त्य ने एक साथ फिल्म आर्चीज की थी, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही सुहाना-अगस्त्य का नाम जुड़ रहा है।

03 / 08
Share

सारा अली खान और अर्जन प्रताप बाजवा

सारा अली खान का नाम यूं तो कई लोगों के साथ जुड़ा है लेकिन बीते कुछ समय से वो अर्जन प्रताप बाजवा की वजह से खबरों में हैं। कुछ दिनों पहले सारा वेकेशन पर थीं, जहां अर्जन प्रताप बाजवा भी मौजूद थे। इन दोनों एक ही जगह से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं।

04 / 08
Share

अनन्या पांडे और वॉल्कर ब्लैंको

अनन्या पांडे का नाम कुछ वक्त पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ रहा था लेकिन ये रिश्ता लम्बा नहीं चला। अनन्या ने आदित्य के बाद वॉल्कर ब्लैंको को डेट करना शुरू किया है। अनन्या अपना और वॉल्कर ब्लैंको का रिश्ता छुपाकर ही रख रही हैं।

05 / 08
Share

खुशी कपूर और वेदांग रैना

अदाकारा खुशी कपूर जल्द ही फिल्म लवयापा से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले खुशी कपूर वेदांग रैना संग रिलेशनशिप के चलते खबरों में हैं। इन दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल होती हैं।

06 / 08
Share

नेहा शर्मा और पेटार स्लिस्कोविक

नेहा शर्मा काफी समय से सिंगल थीं लेकिन कुछ दिनों पहले ही ये खुलासा हुआ है कि वो पेटार स्लिस्कोविक नाम के एक विदेशी लड़को को डेट कर रही हैं। खबरों की मानें तो पेटार स्लिस्कोविक बोस्निया देश के रहने वाले हैं। ये दोनों कई दफा मीडिया के सामने आ चुके हैं।

07 / 08
Share

कृति सेनन और कबीर बहिया

कृति सेनन काफी समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। कृति सेनन और कबीर के रिश्ते का खुलासा बीते साल ही हुआ है जब ये दोनों एक शादी में मौजूद थे। नए साल की पार्टी भी इन दोनों ने साथ में ही की थी।

08 / 08
Share

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट

एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी भी अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को छुपाकर ही रखती हैं। सैम एक मॉडल बिजनेसमैन हैं, जो करोड़ों के मालिक हैं। तृप्ति ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम के जरिए सैम को जन्मदिन की बधाई दी है।