उम्र में बड़ी हसीनाओं के इश्क में गिरफ्तार हुए ये हैंडसम हंक्स, जोड़ी देख लोगों ने दिया 'मां-बेटे' का टैग
Krushna Abhishek To These TV Stars Woman Elder Then Them: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बड़ी उम्र की हसीनाओं को डेट किया। उनकी उम्र में एक या दो नहीं बल्कि 5 से 10 साल तक का फासला था। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक से लेकर प्रिंस नरुला तक शामिल हैं।
टीवी के इन सितारों ने उम्र में बड़ी हसीनाओं संग लड़ाया इश्क
Krushna Abhishek To These TV Stars Woman Elder Then Them: प्यार में इंसान उम्र तो क्या धर्म और जाति सब भूल जाता है। हालांकि समाज में अभी भी खुद से बड़ी उम्र की महिला संग शादी करना या उससे प्यार करना लोगों के लिए चौंकाने वाला होता है। लेकिन हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने उम्र में एक या दो नहीं बल्कि 5 से 10 साल बड़ी हसीनाओं को डेट किया। इस लिस्ट में सुय्यश राय से लेकर रोहनप्रीत सिंह तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
राज अनादकट (Raj Anadkat)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर राज अनादकट को लेकर खबर थी कि वह मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों की सगाई की खबर भी सामने आई थी। हालांकि इस कभर को दोनों ने ही बाद में गलत ठहराया।
हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora)
टीवी एक्टर हर्षद अरोड़ा ने उम्र में बड़ी एक्ट्रेस अपर्णा कुमार को डेट किया था। दोनों 'मायावी मलिंग' सीरियल में मां-बेटे का रोल अदा कर चुके हैं। लेकिन कुछ वक्त बाद हर्षद और अपर्णा का ब्रेकअप हो गया।
प्रिंस नरुला (Prince Narula)
प्रिंस नरुला ने खुद से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस युविका चौधरी को डेट किया था। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी। प्रिंस नरुला और युविका चौधरी जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। इस बात का ऐलान खुद एक्टर ने किया है।
परमीत सेठी (Parmeet Sethi)
एक्टर परमीत सेठी ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को डेट किया था। दोनों की उम्र में 6 साल का फासला है। बताया जाता है कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी रात के 12 बजे शादी के लिए पंडित ढूंढने निकले थे।
रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh)
मशहूर सिंगर रोहन प्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ को डेट किया, जो कि उनसे उम्र में करीब 7 साल बड़ी हैं। रोहन प्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में शादी रचाई थी। दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ फोटोज भी साझा करते नजर आते हैं।
कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek)
टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक ने एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को डेट किया था और उनसे शादी भी रचाई। दोनों की उम्र में करीब 10 साल का फासला है। उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं, जिन्हें वे प्यार से चीकू-पीकू कहते हैं।
सुय्यश राय (Suyyash Rai)
सुय्यश राय ने उम्र में 8 साल बड़ी कीश्वर मर्चेंट को डेट किया और उनसे शादी भी रचाई। सुय्यश राय और कीश्वर मर्चेंट का एक बेटा है, जिसकी क्यूटनेस के लोग दीवाने हैं। बता दें कि दोनों एक शो में मां-बेटे का रोल भी निभा चुके हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited