Dhanush की इन अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट देख छूटा बॉलीवुड का पसीना, बॉक्स ऑफिस पर बरेगा पैसा ही पैसा

Dhanush Upcoming Movies List: साउथ के जाने-माने स्टार धनुष अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं धनुष की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में कितनी मूवीज शामिल हैं।

धनुष की ये फिल्म काटेंगी गदर
01 / 07

धनुष की ये फिल्म काटेंगी गदर

Dhanush Upcoming Movies List: बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने स्टार धनुष इन की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती हैं। पर्सनल लाइफ के साथ-साथ धनुष की अपकमिंग फिल्में भी काफी सुर्खियों में हैं। धनुष एक के बाद एक फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। धनुष की इन अपकमिंग फिल्मों का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं धनुष की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट, जो काफी चर्चा में हैं।और पढ़ें

कुबेरा Kubera
02 / 07

कुबेरा (Kubera)

फिल्म कुबेरा में धनुष की दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। धनुष की ये फिल्म साल 2025 के जनवरी महीने में रिलीज होने वाली है।

इलियाराजा Ilayaraja
03 / 07

इलियाराजा (Ilayaraja)

धनुष की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'इलियाराजा (Ilayaraja)' का नाम भी शामिल है। फिल्म इलियाराजा अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

रायन Raayan
04 / 07

रायन (Raayan)

फिल्म 'रायन (Raayan)' का धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म रायन के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया गया था। ये फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है।

आयिराथिल ओरुवन 2 Aayirathil Oruvan 2
05 / 07

​आयिराथिल ओरुवन 2 (Aayirathil Oruvan 2)

धनुष का फिल्म आयिराथिल ओरुवन 2 (Aayirathil Oruvan 2) से धांसू लुक सामने आया था। धनुष की ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।

निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम Nilavuku En Mel Ennadi Kobam
06 / 07

निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम (Nilavuku En Mel Ennadi Kobam)

फिल्म निलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम (Nilavuku En Mel Ennadi Kobam) का नाम भी लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म साल 2024 के अक्टूबर महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

धनुष-प्रकाश राज मचाएंगे धमाल Dhanush-Prakash Raj Movie
07 / 07

​धनुष-प्रकाश राज मचाएंगे धमाल (Dhanush-Prakash Raj Movie)

धनुष और प्रकाश राज साथ में एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने नहीं आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited