Kuch Khattaa Ho Jaay की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, गुरु रंधावा के स्वैग तो सई की खूबसूरती ने लूटी महफिल
Kuch Khattaa Ho Jaay Screening Photos: पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस सई मांजरेकर की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बीती रात मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला
Kuch Khatta Ho Jaay Screening Photos: पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस सई मांजरेकर की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गुरु रंधावा और सई मांजरेकर को साथ देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले इसके कुछ गाने सामने आए, जिसने लोगों का दिल खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं बीती रात मुंबई में गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड सितारों का भी मेला लगा। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायर हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-

ट्रेलडिशनल लुक में प्यारी लगीं सई मांजरेकर
सई मांजरेकर ने 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर मस्टर्ड कलर में सूट पहन एंट्री मारी, जिसमें उनका लुक तारीफ के लायक रहा। बता दें कि सई अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं।

डैशिंग लगे गुरु रंधावा (Guru Randhawa)
गुरु रंधावा ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर डैशिंग लुक अपनाया। उन्होंने कैमरे के सामने एक से एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

नुसरत भरुचा ने भी बटोरी सुर्खियां
नुसरत भरुचा भी 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर नजर आईं। वह व्हाइट टॉप और ट्राउजर के साथ ब्लैक ब्लेजर पहने दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक बेहद कूल लगा।

गुरु रंधावा और सई ने साथ में दिये पोज
'कुछ खट्टा हो जाए' के लीड कलाकार यानी गुरु रंधावा और सई मांजरेकर ने साथ में जमकर पोज भी दिये। दोनों की जोड़ी देखने लायक रही।

कपिल शर्मा ने भी मारी धांसू एंट्री
बता दें कि कपिल शर्मा और गुरु रंधावा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। गुरु रंधावा और कपिल शर्मा साथ में वीडियो सॉन्ग भी कर चुके हैं। वहीं 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर कपिल शर्मा भी पहुंचे।

अनुपम खेर भी आए नजर
सई मांजरेकर और गुरु रंधावा का हौसला बढ़ाने के लिए अनुपम खेर भी 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। उन्होंने गुरु रंधावा के साथ जमकर पोज दिये।

कैजुल लुक में दिखे शालीन भनोट
टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 16' स्टार शालीन भनोट भी 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। बता दें कि शालीन को आखिरी बार सीरियल 'बेकाबू' में देखा गया था।

सिद्धार्थ निगम संग गुरु रंधावा ने दिये पोज
गुरु रंधावा का हौसला बढ़ाने के लिए सिद्धार्थ निगम ने भी 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर एंट्री मारी। दोनों ने साथ में फोटोज भी क्लिक कराईं।

जरीन खान ने भी बटोरी सुर्खियां
जरीन खान मरून वनपीस पहन 'कुछ खट्टा हो जाए' की स्क्रीनिंग पर दिखाई दीं। बता दें कि जरीन खान भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

भारतीय महिला टीम ने T20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड का हुआ बुरा हाल

सदियों का स्वाद, थाली में दर्ज इतिहास, ये हैं दुनिया की 5 सबसे पुरानी डिशेज

डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, शरीर में जाते ही बढ़ाने लगते हैं शुगर लेवल

यहां है मौत की पहाड़ी जहां 72 साल में कोई नहीं कर पाया है चढ़ाई, इस वजह से कहते हैं किलर माउंटेन

First Job से पहले अपने रिज्यूमे में कर लें बदलाव, नौकरी में लग सकता है जैकपॉट

'रामायण' में मां कौशल्या के रोल के लिए मेकर्स को रणबीर ने दिया था इंदिरा कृष्णन का नाम, एक्ट्रेस ने कहा-"स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते..."

Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, जान लें संपूर्ण पूजा विधि

अर्जेंटीना पहुंचे PM मोदी; कृषि, खनन, तेल और गैस सप्लाई पर समझौता संभव, जानें पूरा शेड्यूल

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन फुस्सी बम साबित हुई सारा की फिल्म, जानिए पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन

बिहार में अपराधियों का तांडव! राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका को गोलियों से भूना, सात साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited