Kumkum Bhagya To Off Air: एकता कपूर की 7 गलतियों ने TRP का बैठाया भट्टा, ताला लगाने की आ चुकी है नौबत
Kumkum Bhagya TRP Down Due To Ekta Kapoor These 7 Mistakes: टीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' ने दर्शकों के दिलों पर कई साल राज किया। लेकिन अब शो को लेकर खबर आ रही है कि इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मेकर्स की 7 गलतियों के कारण ये फैसला लिया गया है।

'कुमकुम भाग्य' की TRP डुबो गए ये 7 कारण
Kumkum Bhagya TRP Down Due To Ekta Kapoor These 7 Mistakes: टीवी के धमाकेदार शो 'कुमकुम भाग्य' ने सालों तक टीवी पर राज किया है। लेकिन बीते दिन से खबर आ रही है कि कुमकुम भाग्य पर जल्द ही ताला लग सकता है। बता दें कि शो की टीआरपी भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा गिर गई है। दर्शकों का मानना है कि मेकर्स की कुछ गलतियों ने 'कुमकुम भाग्य' को डुबोकर रख दिया है और इसकी टीआरपी पर भी बुरा असर पड़ा। तो चलिए एक नजर डालते हैं दर्शकों को नजर आ रही उन गलतियों पर-

फिर लव ट्रायएंगल
'कुमकुम भाग्य' में शुरुआत से लेकर अभी तक लव ट्रायएंगल ही दिखाया जा रहा है। पहले प्रज्ञा, तनु और अभिषेक, फिर प्राची, रणबीर और रिया। ये लव ट्रायएंगल तीसरी पीढ़ी में भी दिखा, जिससे दर्शक बुरी तरह बोर हो गए।

प्राची-रणबीर की प्रेम कहानी हुई बर्बाद
'कुमकुम भाग्य' के दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने तीसरी पीढ़ी के चक्कर में प्राची और रणबीर की प्रेम कहानी को बर्बाद कर दिया, जबकि उस कहानी से कई दिलचस्प एंगल निकाले जा सकते थे। यहां तक कि तीसरी पीढ़ी में भी लोग प्राची और रणबीर को देखना चाहते हैं।

शब्बीर और सृति झा को याद करते हैं फैंस
शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा को 'कुमकुम भाग्य' छोड़े हुए काफी वक्त बीत गया है। लेकिन आज भी लोग शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा की जोड़ी को बेस्ट मानते हैं। वो आज भी शो में उन्हें देखने की इच्छा रखते हैं।

लीप ने बिगाड़कर रख दिया खेल
दर्शकों का कहना है कि 'कुमकुम भाग्य' को लीप ने बेकार कर दिया है। जबरदस्ती का लीप लाकर मेकर्स ने इसकी कहानी में तड़का लगाने की कोशिश की। लेकिन वो तड़का दर्शकों को जरा भी अच्छा नहीं लगा।

कहानी में बिल्कुल नहीं है नयापन
'कुमकुम भाग्य' की कहानी को देखकर लोगों का कहना है कि ऐसी ही स्टोरी लगभग हर सीरियल में देखने को मिल रही है। ऐसे में उनकी दिलचस्पी दिन पर दिन और खत्म होती जा रही है।

10 साल हो गया था बहुत लंबा वक्त
बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' को शुरू हुए 10 साल हो गए हैं। दर्शकों के मुताबिक, किसी भी शो के लिए ये बहुत लंबा वक्त होता है। उनका ये भी मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर इसकी कहानी को खींचने की कोशिश की है, जिससे इसमें दिलचस्पी ही खत्म हो गई।

एक्टिंग देखकर भी घूम जाता है माथा
'कुमकुम भाग्य' में कलाकारों की एक्टिंग भी अब लोगों को चुभने लगी है। दर्शकों के मुातबिक, शो में कलाकारों की एक्टिंग से ज्यादा ओवरएक्टिंग देखने को मिलती है, जिससे कहानी की दिलचस्पी ही खत्म होती जा रही है।

GK Quiz: दुनिया का इकलौता पक्षी जो एक टांग पर सोता है, नहीं जानते होंगे आप

ISS पहुंचकर इतिहास रचने वाले लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की अनसुनी कहानी, उधार मांग कर भरा था NDA का फॉर्म, बहन की शादी के बीच छिपकर दी थी परीक्षा

IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें

नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

IRCTC लाया गरवी गुजरात देखने का सुनहरा मौका, फुल पैसा वसूल होगा 6 दिन का लग्जरी टूर

नई दिल्ली स्टेशन को मिलेगा स्मार्ट लुक; 105 ट्रेनें बदलेंगी अपना ठिकाना, यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी भरपूर

सूर्य देव चमकाने जा रहे हैं इन राशियों की जिंदगी, प्यार और पैसों की होगी बरसात, बनेगा हर काम

Washim: महाराष्ट्र के वाशिम में तेज रफ्तार का कहर; समृद्धी महामार्ग पर कार पलटने से 2 की दर्दनाक मौत

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने का मिल गया रामबाण इलाज, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे Cracked Heels से छुटकारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited