होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​जुड़वां बच्चों को घर पर छोड़ श्रद्धा आर्या ने मनाया हबी का जन्मदिन, मां बनने के चंद महीनों बाद ही फैट टू फिट हुई एक्ट्रेस​

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने पति राहुल नागल का जन्मदिन मनाया। बच्चे होने के बाद कपल फुरसत के पल निकालकर आउटिंग पर गया। इस मौके पर श्रद्धा बेहद फिट नजर आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या और राहुल की ये खूबसूरत तस्वीरें

श्रद्धा आर्या ने मनाया राहुल नागल का जन्मदिन श्रद्धा आर्या ने मनाया राहुल नागल का जन्मदिन
01 / 07
Share

श्रद्धा आर्या ने मनाया राहुल नागल का जन्मदिन

टीवी एक्ट्रेस और प्रीता नाम से फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है। एक्ट्रेस के घर पर कुछ महीने पहले एकसाथ दो -दो खुशियां आई थी। अपनी मां की ड्यूटी से कुछ देर के लिए फ्री होकर श्रद्धा ने अपने पति राहुल नागल का जन्मदिन मनाया दोनों हसबैन्ड-वाइफ एक साथ डिनर डेट पर गए जिसकी खूबसूरत तस्वीरें श्रद्धा ने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में श्रद्धा में काफी पतली नजर आ रही है।

श्रद्धा ने मनाया पति का जन्मदिन श्रद्धा ने मनाया पति का जन्मदिन
02 / 07
Share

श्रद्धा ने मनाया पति का जन्मदिन

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने फुरसत के पल निकालकर अपने पति राहुल नागल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। एक्ट्रेस ने पति के लिए डिनर डेट प्लान की थी।

03 / 07
Share

ताज होटल में गया कपल

जन्मदिन का डिनर एन्जॉय करने के लिए कपल ने ताज होटल में टेबल बुक किया था। मुंबई के इस आलीशान होटल में श्रद्धा ने राहुल को प्यारा सा सरप्राइज दिया ।

04 / 07
Share

फैट टू फिट हुई श्रद्धा

वैसे तो श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी में ज्यादा वेट गेन नहीं किया था, फिर भी अब वह दोबारा से फिट हो गई हैं और अपने पुराने लुक में आ गई हैं। उन्हें देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह दो बच्चों की मां हैं।

05 / 07
Share

दो बच्चों को संभालने में परेशान हुई श्रद्धा

श्रद्धा आर्या को एक बेटा और एक बेटी हुई है। एक्ट्रेस दोनों बच्चों को एक साथ संभालने में परेशान नजर आ रही है। हालांकि उन्होंने काम से ब्रेक लिया है और वह अपने बेबी पर पूरा ध्यान देना चाहती है।

06 / 07
Share

फैंस को अभी तक रखा है बच्चों से दूर

श्रद्धा आर्या ने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। न ही एक्ट्रेस ने बच्चों का नाम फैंस को बताया है। श्रद्धा आर्या को एक साथ जुड़वां बच्चे हुए थे जिसे संभालने में वह लगी हुई हैं।

07 / 07
Share

टीवी पर श्रद्धा को मिस कर रहे हैं फैंस

जब से श्रद्धा आर्या मां बनी है उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया है। अब एक्ट्रेस को टीवी से दूर लंबा समय हो गया है। फैंस उन्हें जल्द से जल्द किसी नए शो में देखना चाहते हैं।