जुड़वा बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा इन TV सितारों का घर-आंगन, अब श्रद्धा आर्या-राहुल नागल को मिली डबल खुशी
These 7 TV Couples Blessed With Twin Babies: माता-पिता बनने का सुख दुनिया में काफी ज्यादा अनमोल होता है। हमारे कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्हें एक बार में ही दो-दो बच्चों के मां-बाप बनने की खुशी हासिल हुई। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह से लेकर श्रद्धा आर्या और राहुल नागल तक शामिल हैं।

जुड़वा बच्चों के जन्म से पूरा हुआ इन टीवी सितारों का परिवार
These 7 TV Couples Blessed With Twin Babies: मां-बाप बनने की खुशी दुनिया में किसी भी खुशी से सबसे ज्यादा होती है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे, जिन्हें एक ही बार में दो-दो बच्चों के मम्मी-पापा बनने की खुशी हासिल हो गई। रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह तक, कई टीवी कपल ऐसे हैं जो जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। अब इस लिस्ट में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल का नाम भी शामिल हो गया है।

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla)
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के घर साल 2023 में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी थी। रुबीना और अभिनव के घर दो नन्ही परियों ने कदम रखा था, जिनका नाम उन्होंने एधा और जीवा रखा।

पंखुड़ी अवस्थी-गौतम रोड़े (Pankhuri Awasthy-Gautam Rode)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर साल 2023 में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी थी। एक्ट्रेस ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया था, जिनके साथ वह अक्सर फोटोज शेयर करती हैं।

सौरभ राज जैन-रिद्धिमा (Saurabh Raaj Jain-Riddhima)
सौरभ राज जैन और रिद्धिमा जैन शादी के 7 साल बाद मम्मी-पापा बने। दोनों साल 2017 में जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। जहां बेटी का नाम कपल ने ऋषिका रखा तो वहीं बेटे का नाम ऋषिव रखा।

करण वीर बोहरा-तीजे सिद्धू (Karan Veer Bohra-Teejay Sidhu)
करण वीर बोहरा और तीजे सिद्धू दो जुड़वा बेटियों के मम्मी-पापा बने थे। करण और तीजे अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। अपनी जुड़वा बेटियों का नाम दोनों ने बेला और विएना रखा था।

गौरी प्रधान-हितेन तेजवानी (Gauri Pradhan-Hiten Tejwani)
गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी शादी के करीब 5 साल बाद जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने थे। एक्ट्रेस ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने निवान और कात्या रखा।

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। एक्ट्रेस बेहद कम उम्र में ही मां बन गई थीं। खास बात तो यह है कि उन्होंने अकेले अपने दम पर जुड़वा बेटों की परवरिश की।

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)
टीवी के मशहूर कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जुड़वा बेटों के मम्मी-पापा बने। हालांकि उन्हें ये खुशी सरोगेसी के जरिए हासिल हुई थी। उनके बेटों का नाम रयान और कृषान है।

श्रद्धा आर्या-राहुल नागल (Shraddha Arya-Rahul Nagal)
श्रद्धा आर्या ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें एक साथ डबल-डबल खुशी मिली है। श्रद्धा आर्या ने बताया कि उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी डेट भी बताई, जो कि 29 नवंबर है।

Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां

Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल

Salman Khan First Day Openers: ओपनिंग डे पर 'सिकंदर' से भी आगे निकली थी सलमान खान की ये फिल्में, बंपर कमाई से हुई थी शुरुआत

सर्जरी की दुकान.. मौनी रॉय का बदला हुलिया देख फटी रह जाएंगी आंखें, हजारों की साड़ी-ब्लाउज पहनने के बाद भी यहां हो गईं बुरी तरह फेल

15°C से 25°C के बीच रहता है तापमान, विदेश वाली देता है वाइब, गर्मी में बनाएं यहां घूमने का प्लान

सरकार चलाने के योग्य नहीं... AAP की आतिशी ने दिल्ली में बिजली कटौती में वृद्धि को लेकर BJP पर साधा निशाना

Gangaur Banane Ki Vidhi: घर पर मिट्टी के गणगौर कैसे बनाएं, यहां जानिए आसान तरीका

Gangaur Puja Geet Lyris: गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती..., यहां देखें गणगौर के गीत मारवाड़ी Lyrics

Gangaur Puja Katha: गणगौर का त्योहार क्यों मनाया जाता है? जानिए महिलाएं पति से छिपाकर क्यों करती हैं ये पूजा, क्या है इसकी पौराणिक कथा

Gangaur Aarti Lyrics: आरती कीजिए गणगौर ईसर जी की...गणगौर पूजा की आरती के लिरिक्स यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited