जुड़वा बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा इन TV सितारों का घर-आंगन, अब श्रद्धा आर्या-राहुल नागल को मिली डबल खुशी
These 7 TV Couples Blessed With Twin Babies: माता-पिता बनने का सुख दुनिया में काफी ज्यादा अनमोल होता है। हमारे कई टीवी सितारे ऐसे हैं जिन्हें एक बार में ही दो-दो बच्चों के मां-बाप बनने की खुशी हासिल हुई। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह से लेकर श्रद्धा आर्या और राहुल नागल तक शामिल हैं।
जुड़वा बच्चों के जन्म से पूरा हुआ इन टीवी सितारों का परिवार
These 7 TV Couples Blessed With Twin Babies: मां-बाप बनने की खुशी दुनिया में किसी भी खुशी से सबसे ज्यादा होती है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे, जिन्हें एक ही बार में दो-दो बच्चों के मम्मी-पापा बनने की खुशी हासिल हो गई। रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह तक, कई टीवी कपल ऐसे हैं जो जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। अब इस लिस्ट में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल का नाम भी शामिल हो गया है।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla)
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के घर साल 2023 में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी थी। रुबीना और अभिनव के घर दो नन्ही परियों ने कदम रखा था, जिनका नाम उन्होंने एधा और जीवा रखा।
पंखुड़ी अवस्थी-गौतम रोड़े (Pankhuri Awasthy-Gautam Rode)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर साल 2023 में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी थी। एक्ट्रेस ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया था, जिनके साथ वह अक्सर फोटोज शेयर करती हैं।
सौरभ राज जैन-रिद्धिमा (Saurabh Raaj Jain-Riddhima)
सौरभ राज जैन और रिद्धिमा जैन शादी के 7 साल बाद मम्मी-पापा बने। दोनों साल 2017 में जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। जहां बेटी का नाम कपल ने ऋषिका रखा तो वहीं बेटे का नाम ऋषिव रखा।
करण वीर बोहरा-तीजे सिद्धू (Karan Veer Bohra-Teejay Sidhu)
करण वीर बोहरा और तीजे सिद्धू दो जुड़वा बेटियों के मम्मी-पापा बने थे। करण और तीजे अक्सर अपनी बेटियों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं। अपनी जुड़वा बेटियों का नाम दोनों ने बेला और विएना रखा था।
गौरी प्रधान-हितेन तेजवानी (Gauri Pradhan-Hiten Tejwani)
गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी शादी के करीब 5 साल बाद जुड़वा बच्चों के मां-बाप बने थे। एक्ट्रेस ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने निवान और कात्या रखा।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
उर्वशी ढोलकिया ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। एक्ट्रेस बेहद कम उम्र में ही मां बन गई थीं। खास बात तो यह है कि उन्होंने अकेले अपने दम पर जुड़वा बेटों की परवरिश की।
कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)
टीवी के मशहूर कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जुड़वा बेटों के मम्मी-पापा बने। हालांकि उन्हें ये खुशी सरोगेसी के जरिए हासिल हुई थी। उनके बेटों का नाम रयान और कृषान है।
श्रद्धा आर्या-राहुल नागल (Shraddha Arya-Rahul Nagal)
श्रद्धा आर्या ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें एक साथ डबल-डबल खुशी मिली है। श्रद्धा आर्या ने बताया कि उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी डेट भी बताई, जो कि 29 नवंबर है।
फैटी लिवर का पक्का इलाज हैं घर में रखी यें चीजें, कुछ ही दिन में दूर होगा Liver Damage का खतरा
डॉ. मनमोहन सिंह के वो 10 बडे़ विचार, जिसमें झलकती है उनकी ईमानदारी, दे जाती है राजनीति की बड़ी सीख
बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited