TRP में डब्बा गोल होकर भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है TV सीरियल, अनुपमा-झनक से भी धाकड़ है कहानी

TV Serial Pouplar Amongs Audience: टीवी की दुनिया में कई ऐसे शोज मौजूद है जो भले ही टीआरपी में ना जगह बना पाते हो लेकिन लोगों के दिलों पर राज करते हैं। जानिए ऐसे टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में उन टीवी सीरियल के नाम।

TV पर हिट TRP में पिट गए ये शोज मेकर्स को हुआ पछतावा
01 / 07

TV पर हिट TRP में पिट गए ये शोज, मेकर्स को हुआ पछतावा

TV Serial Pouplar Amongs Audience: टीवी इंडस्ट्री में कई शोज गए और आए लेकिन दर्शकों के दिलों में वह आज भी बस्ते हैं। टीवी पर दिखाए जाने वाले शो भले ही टीआरपी में अच्छा नहीं कर पाते लेकिन दमदार कहानी से लोगों के दिलों में आज भी बस्ते हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं उन सीरीअल के बारे में हो टीवी पर हिट रहे लेकिन टीआरपी में जीरो हो गए। ​और पढ़ें

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
02 / 07

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य साल 2017 से टीवी पर राज करता हुआ आज भी टॉप पर है। सीरियल भले ही टीआरपी लिस्ट में चमका ना हो लेकिन टीवी की दुनिया में यह काफी पॉपुलर है। रिपोर्ट्स की माने तो शो में जल्द लीप आने वाला है।

कुमकुम भाग्य KumKum Bhagya
03 / 07

कुमकुम भाग्य (KumKum Bhagya)

सीरियल कुम कुम भाग्य की शुरुआत सृति झा और शब्बीर अहलुवालिया से हुई थी, साल 2014 में पहली बार टेलिकास्ट किया गया था। ऐसे में शो में 3 से ज्यादा लीप आ चुके हैं लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी शो का नाम बसता है।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव Shiv Shakti Tap Tayaag Tandav
04 / 07

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव (Shiv Shakti: Tap Tayaag Tandav)

कलर्स टीवी का शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव आज टीवी की दुनिया में मानो राजा बन राज कर रहा है। शिव और पार्वती की इस नई जोड़ी ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। टीआरपी में सीरियल भले ही आखिरी पायदान पर हो लेकिन दर्शकों के लिए पहले नंबर पर है।

इमली Imlie
05 / 07

इमली (Imlie)

सीरियल इमली की शुरुआत साल 2021 में हुई थी शो एक गाँव की लड़की पर है जिसकी शहर के लड़के से जबरदस्ती शादी करा दी जाती है। टीआरपी कम होने की वजह से शो अलविदा लेने जा रहा है, जिससे दर्शक काफी ज्यादा मायूस हैं।

ये है चाहतें Yeh hai Chahtein
06 / 07

ये है चाहतें (Yeh hai Chahtein)

स्टारप्लस के सीरियल ये है चाहतें भले ही टीआरपी लिस्ट में ज्यादा कमाल नहीं कर सका लेकिन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा। कहानी में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से मनोरंजन हो रहा है।

श्रीमद रामायण Shrimad Ramayan
07 / 07

श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)

सोनी टीवी के शो श्रीमद रामायण की कहानी अयोध्या के आराध्य भगवान राम की है। ऐसे में यह शो टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ लोगो के मनो में श्रद्धा की भावना उतपन करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited