TV के इन 7 सीरियल पर लगा कई दशकों का बाद ताला, एक झटके में बोरिया बिस्तर समेट दिया परदे को आखिरी सलाम

TV Show Off Air After Decades: टीवी की दुनिया में ऐसे कई शोज हैं जिन्होंने सालों तक छोटे परदे पर राज किया लेकिन एक ही झटके में अलविदा कह दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 सीरियल का नाम।

01 / 07
Share

TV पर सालों-साल चले ये 7 सीरियल, फिर मेकर्स ने लगाया एक झटके में ताला

TV Show Off Air After Decades: टीवी इंडस्ट्री के सीरियल आए दिन अपनी ऑफ एयर और ऑन को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में खबर आई की 7 साल बाद कुंडली भाग्य सीरियल छोटे परदे को अलविदा कहने वाला है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए टीवी दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल के नाम जो एक ही झटके में बंद हो गए थे।

02 / 07
Share

शक्ति अस्तित्व के एहसास की (Shakti — Astitva Ke Ehsaas Ki)

किन्नर समाज पर बने सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की का पहले एपिसोड साल 2016 में टेलिकास्ट हुआ था। 4 साल बाद टीवी की दुनिया पर राज करने के बाद शो ने 2021 में दर्शकों से विदाई ली।

03 / 07
Share

बालिका वधू (Balika Vadhu)

तोरल राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला स्टारर सीरियल बालिका बधू सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो है। साल 2008 से लेकर 2016 तक इस सीरियल ने टीवी की दुनिया पर राज किया था।

04 / 07
Share

कुबूल है (Qubool Hai)

एनआरआई जोया अपने पिता को ढूँढने भारत आती है इस दौरान उसे असद नाम के लड़के से प्यार हो जाता है। यह शो साल 2012 में शुरू हुआ था और 2016 में बंद हो गया था।

05 / 07
Share

साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya)

सीरियल साथ निभाना साथिया को कोई कैसे भूल सकता है। यह टीवी दुनिया के हिट शोज में से एक था जो साल 2010 में शुरू हुआ था। देवोलीना भट्टाचार्जी स्टारर सीरियल साल 2017 में खत्म हो गया था।

06 / 07
Share

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

हाल ही में खबर आई है कि सीरियल कुंडली भाग्य 7 साल बाद टीवी की दुनिया से अलविदा लेने जा रहा है। श्रद्धा आर्य का शो साल 2017 में लॉन्च हुआ था।

07 / 07
Share

ये हैं मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein)

सीरियल ये हैं मोहब्बतें का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर सीरियल शो ने साल 2013 से लेकर 2019 तक टीवी पर राज किया था।