Shakti Arora Car: Kundali Bhagya के एक्टर ने खरीदी करोड़ों की कार, शोरूम में ही बीवी को थमा दी चाबी

Shakti Arora Buys New Car: अब हाल ही में शक्ति अरोड़ा ने अपने कार कलेक्शन में एक नई गाड़ी जोड़ ली है। शक्ति अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना के साथ नई गाड़ी लेने पहुंचे। नई कार खरीदते हुए शक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Shakti Arora Car Kundali Bhagya के एक्टर ने खरीदी करोड़ों की कार शोरूम में ही बीवी को थमा दी चाबी
01 / 07

Shakti Arora Car: Kundali Bhagya के एक्टर ने खरीदी करोड़ों की कार, शोरूम में ही बीवी को थमा दी चाबी

कुंडली भाग्य के टीवी अभिनेता शक्ति अरोड़ा छोटे परदे के जाने माने एक्टर हैं। श्रद्धा आर्या के साथ कुंडली भाग्य में उनको करण लूथरा का किरदार निभाते हुए देखा जाता है। अब हाल ही में शक्ति अरोड़ा ने अपने कार कलेक्शन में एक नई गाड़ी जोड़ ली है। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है। शक्ति अपनी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना के साथ नई गाड़ी लेने पहुंचे। नई कार खरीदते हुए शक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनको देखकर उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी प्रीता अरोड़ा यानी श्रद्धा आर्या ने भी बधाई दी है।और पढ़ें

शक्ति अरोड़ा ने खरीदी ब्रांड न्यू मर्सिडीज
02 / 07

शक्ति अरोड़ा ने खरीदी ​ब्रांड न्यू मर्सिडीज

टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में ब्रांड न्यू मर्सिडीज बेंज जीएलएस 400 डी 4 मैटिक कार खरीदी है। एक्टर की नई कार के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्टर अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

पत्नी को चाबी थमाते हुए शक्ति
03 / 07

पत्नी को चाबी थमाते हुए शक्ति

फोटोज में आप भी देख सकते हैं कि शक्ति अपनी पत्नी, मां और पिता के साथ शोरूम में कार लेने पहुंचे। एक तस्वीर में एक्टर कार की चाभी लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी पत्नी नेहा को गाड़ी की चाबी थमा रहे हैं।

मां ने की नई कार की पूजा
04 / 07

मां ने की नई कार की पूजा

शक्ति के कार खरीदते ही उनकी मां गाड़ी की पूजा करती नजर आईं। एक्टर अपनी नई कार खरीद कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्टर की इस कार की कीमत 1.19 करोड़ रुपए है।

नई के साथ फैमिली फोटोज
05 / 07

नई के साथ फैमिली फोटोज

अपनी नई मर्सिडीज के साथ शक्ति अरोड़ा ने ढेर सारी फैमिली फोटोज क्लिक कराई हैं। नई गाड़ी को पाकर एक्टर की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है।

छोड़ चुके TV शो कुंडली भाग्य
06 / 07

छोड़ चुके TV शो कुंडली भाग्य

आपको बता दें कि शक्ति अरोड़ा को आखिरी बार कुंडली भाग्य में देखा गया था। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने शो को छोड़ दिया है। क्योंकि जेनरेनश गेप के बाद वो उम्रदारज पिता का रोल नहीं निभाना चाहते थे।

शक्ति अरोड़ा हुए रिप्लेस
07 / 07

शक्ति अरोड़ा हुए रिप्लेस

20 साल के लीप के बाद शक्ति ने भी शो को छोड़ दिया है। शक्ति को फेमस टीवी एक्टर शक्ति आनंद ने रिप्लेस किया है, वह शो के तीसरे करण लूथरा हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited