Laapata Ladies की स्क्रीनिंग पर आमिर-किरण ने साथ दिये पोज, महफिल की रौनक बने Sunny Deol सहित ये सितारे
Laapata Ladies Screening Photos: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर किरण राव की 'लापता लेडीज' रिलीज होने के लिए तैयार है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई दिग्गज सितारों ने भी शिरकत की। इससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग से जुड़ी तस्वीरें वायरल
Laapata Ladies Screening Photos: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव जब भी बड़े पर्दे पर मूवीज लेकर आती हैं, कुछ कमाल ही करती हैं। एक बार फिर से किरण राव 'लापता लेडीज' के जरिए जादू चलाने के लिए तैयार हैं। उनकी लापता लेडीज की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी रह गया है। बीती रात मुंबई में 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें किरण राव और आमिर खान ने तो रंग जमाया ही। उनके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी महफिल की रौनक बने। इस लिस्ट में सनी देओल से लेकर काजोल तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं लापता लेडीज की स्क्रीनिं की तस्वीरों पर-
पीली साड़ी में पहुंचीं किरण राव
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर किरण राव ने येलो साड़ी पहनकर एंट्री की। उन्होंने चेहरे पर मुस्कान लिये मीडिया को खूब पोज भी दिये।
आमिर और किरण ने साथ दिये पोज
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर किरण राव और आमिर खान भी साथ नजर आए। बता दें कि दोनों का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन उनका दोस्ती का रिश्ता अभी भी बरकरार है। किरण राव भी अक्सर आमिर को अपना परिवार बताती हैं।
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे बेटी-दामाद
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाने इरा खान भी अपने पति नुपुर शिखरे के साथ पहुंचीं। इस दौरान आमिर की लाडली पिंक साड़ी में नजर आईं। बता दें कि इरा और नुपुर ने बीते महीने ही शादी रचाई है।
साथ दिखे 'लापता लेडीज' के लीड कलाकार
'लापता लेडीज' में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। बता दें कि ट्रेलर में ही तीनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था।
रवि किशन संग दिखे आमिर और किरण
'लापता लेडीज' में रवि किशन पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे। स्क्रीनिंग पर उन्होंने किरण राव और आमिर खान संग जमकर पोज दिये।
साथ आई 'लसापता लेडीज' की पूरी टीम
'लापता लेडीज' की पूरी टीम ने साथ में भी स्क्रीनिंग पर पोज दिया। न केवल लीड कलाकार, बल्कि सपोर्टिंग एक्टर्स और प्रोड्यूसर भी एक साथ मंच पर दिखे।
स्क्रीनिंग पर रंग जमाने पहुंचे सनी देओल और काजोल
सनी देओल ने भी 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर एंट्री की। बता दें कि सनी देओल जल्द ही आमिर खान की मूवी 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे। उनके अलावा काजोल ने भी महफिल की शोभा बढ़ाई।
इन सितारों ने भी की स्क्रीनिंग पर एंट्री
'12th फेल' डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे। उनके अलावा बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी और बाबिल खान भी नजर आए।
राधिका सहित इन हसीनाओं ने भी दिखाया जलवा
'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग पर मिथिला पालकर भी पहुंचीं। बता दें कि एक्टिंग के मामले में वह भी बहुत आगे हैं। उनके अलावा राधिका आप्टे भी ब्लैक ब्यूटी बनी दिखाई दीं। उन्हें ओटीटी क्वीन कहा जाता है। पश्मीना रोशन भी स्क्रीनिंग पर नजर आईं, जो कि जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited