TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया

Upcoming TV Shows Going To Start Soon: टीवी के गलियारे में शोज का आना-जाना लगा रहता है। जल्द ही टीवी पर कुछ नए शोज की एंट्री होने वाली है। इस लिस्ट में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से लेकर 'जादू तेरी नजर' तक शामिल है।

01 / 08
Share

टीवी की दुनिया में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं ये शोज

Upcoming TV Shows Going To Start Soon: टीवी की दुनिया में सीरियल्स का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। कभी टीआरपी की कमी की वजह से किसी शो को बंद कर दिया जाता है तो कभी नए सीरियल्स लाकर दर्शकों का मनोरंजन किया जाता है। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जो जल्द ही मनोरंजन की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। इस लिस्ट में 'जादू तेरी नजर' से लेकर 'लाफ्टर शेफ 2' तक शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन शोज पर-

02 / 08
Share

जादू तेरी नजर (Jaadu Teri Nazar)

मशहूर प्रोड्यूसर गुल खान अपने नए शो 'लाफ्टर शेफ 2' के साथ टीवी में धमाल मचाने वाली हैं। उनका ये सीरियल सुपरनैचुरल शो है, जिसमें श्रेणु पारिख और सुंबुल तौकीर खान अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

03 / 08
Share

लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chef 2)

कलर्स टीवी का धमाकेदार शो "लाफ्टर शेफ' अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार है। 'लाफ्टर शेफ 2' टीवी की दुनिया में 25 जनवरी को दस्तक देगा।

04 / 08
Share

डोरी 2 (Doree 2)

अमर उपाध्याय स्टारर 'डोरी' ने टीवी पर सबका खूब दिल जीता था। अब वह सीजन 2 के साथ छोटे पर्दे पर फिर से दस्तक देने वाले हैं। इस सीजन में एक्ट्रेस प्रियांशी यादव मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी।

05 / 08
Share

पॉकेट में आसमान (Pocket Mein Aasmaan)

स्टार प्लस पर जल्द ही 'पॉकेट में आसमान' की एंट्री होने वाली है। फरमान हैदर और आभिरा स्टारर इस शो की शुरुात 30 जनवरी से होगी। ये रात के 11 बजे टीवी पर आएगा।

06 / 08
Share

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान

सोनी टीवी पर अभी तक कई वीर योद्धाओं की कहानी दिखाई जा चुकी है। अब जल्द ही चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भी एंट्री होने वाली है, जिसमें पद्मिनी कोल्हापुरे भी नजर आएंगी।

07 / 08
Share

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity Masterchef)

जहां कलर्स पर 'लाफ्टर शेफ' की एंट्री होने वाली है तो वहीं सोनी टीवी पर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दस्तक देने वाला है। इस शो की शुरुआत 27 जनवरी से छटे पर्दे पर होगी।

08 / 08
Share

राम भवन (Ram Bhavan)

मिष्कट वर्मा, खुशबू राजेंद्र और समीक्षा जैसवाल जल्द ही "राम भवन' सीरियल के साथ टीवी पर दस्तक देने वाले हैं। तीनों कलाकार इस शो को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस 18' में भी आए थे।