laughter Chef की पूरी टीम ने जमकर की रैप अप पार्टी, Ankita Lokhande-Nia Sharma को देख लोग बोले- क्या नशे में है...
लॉफ्टर शेफ की टीम ने शो के रैपअप के बाद जमकर पार्टी की। निया ने अपने इंस्टाग्राम पर रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में निया फुल ऑन पार्टी मूड में दिखाई दे रही हैं। रैपअप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Laughter Chef की रैपअप पार्टी की फोटो हुईं वायरल, अंकिता- निया को देख हैरान हो गए यूजर्सल
कलर्स टीवी का शो लॉफ्टर चैलेंज दर्शकों को काफी पसंद आया। शो में सेलेब्स शेफ की देखरेख में खाना बनाते हैं। इस शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, अली गोनी, रीम शेख, कृष्ण अभिषेक, कश्मीरा शाह जोड़ी में नजर आते हैं। शो में निया और सुदेश लहरी की नोकझोंक को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। अब ये शो बंद होने वाले है। टीम के सभी लोगों ने मिलकर रैपअप पार्टी की। निया ने रैपअप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।और पढ़ें
निया ने रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लॉफ्टर शेफ की टीम के साथ रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में पूरी टीम साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।और पढ़ें
पार्टी मूड में दिखीं निया
निया इन तस्वीरों में पार्टी मूड में साफ-साफ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में रीम और जन्नत के साथ क्यूट पोज दे रही हैं।और पढ़ें
बेस्टफ्रेंड संग निया ने दिया पोज
इस फोटो में निया अपने बेस्टफ्रेंड अर्जुन बिजलानी के साथ पोज दे रहेी हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं।और पढ़ें
निया और जन्नत जुबैर
निया शर्मा की जन्नत जुबैर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों सेट पर भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए बीटीएस वीडियो शेयर करते रहते हैं।और पढ़ें
गर्ल गैंग संग दिया पोज
इस फोटो में निया अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो में निया, रीम, जन्नत और अंकिता लोखंडे साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।और पढ़ें
वायरल हुईं फोटो
लॉफटर शेफ की रैपअप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि इस शो को वापस आना चाहिए। फैंस चाहते हैं कि इसका दूसरा सीजन भी आए।और पढ़ें
यूजर्स ने निया और अंकिता को ट्रोल
पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स का कहना है कि निया और अंकिता नशे में लग रही है। एक यूजर ने लिखा, क्या इन दोनों ड्रिंक की है। और पढ़ें
हाथों पर कलावा क्यों बांधा जाता है?
Dec 22, 2024
मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, टॉप पर सचिन
छोटी सी ड्रेस संभालती रह गई ईशा अंबानी, तो काली फ्रॉक में ननद को मात दे गईं राधिका.. नीता-श्लोका का तो नहीं था कोई चांस
चाचा से भतीजा तक सब फेल हो गए, मगर कोई जीनियस ही 8 ढूंढ पाएगा
IPL 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के मैच विनर की लिस्ट
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited