laughter Chef की पूरी टीम ने जमकर की रैप अप पार्टी, Ankita Lokhande-Nia Sharma को देख लोग बोले- क्या नशे में है...

लॉफ्टर शेफ की टीम ने शो के रैपअप के बाद जमकर पार्टी की। निया ने अपने इंस्टाग्राम पर रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में निया फुल ऑन पार्टी मूड में दिखाई दे रही हैं। रैपअप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

Laughter Chef की रैपअप पार्टी की फोटो हुईं वायरल, अंकिता- निया को देख हैरान हो गए यूजर्सल

कलर्स टीवी का शो लॉफ्टर चैलेंज दर्शकों को काफी पसंद आया। शो में सेलेब्स शेफ की देखरेख में खाना बनाते हैं। इस शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, अली गोनी, रीम शेख, कृष्ण अभिषेक, कश्मीरा शाह जोड़ी में नजर आते हैं। शो में निया और सुदेश लहरी की नोकझोंक को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। अब ये शो बंद होने वाले है। टीम के सभी लोगों ने मिलकर रैपअप पार्टी की। निया ने रैपअप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

02 / 08
Share

निया ने रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लॉफ्टर शेफ की टीम के साथ रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में पूरी टीम साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।

03 / 08
Share

पार्टी मूड में दिखीं निया

निया इन तस्वीरों में पार्टी मूड में साफ-साफ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस फोटो में रीम और जन्नत के साथ क्यूट पोज दे रही हैं।

04 / 08
Share

बेस्टफ्रेंड संग निया ने दिया पोज

इस फोटो में निया अपने बेस्टफ्रेंड अर्जुन बिजलानी के साथ पोज दे रहेी हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं।

05 / 08
Share

निया और जन्नत जुबैर

निया शर्मा की जन्नत जुबैर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों सेट पर भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए बीटीएस वीडियो शेयर करते रहते हैं।

06 / 08
Share

गर्ल गैंग संग दिया पोज

इस फोटो में निया अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो में निया, रीम, जन्नत और अंकिता लोखंडे साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

07 / 08
Share

वायरल हुईं फोटो

लॉफटर शेफ की रैपअप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि इस शो को वापस आना चाहिए। फैंस चाहते हैं कि इसका दूसरा सीजन भी आए।

08 / 08
Share

यूजर्स ने निया और अंकिता को ट्रोल

पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स का कहना है कि निया और अंकिता नशे में लग रही है। एक यूजर ने लिखा, क्या इन दोनों ड्रिंक की है।