कैमरे के डर से पापा रणबीर कपूर के सीने से चिपकी दिखीं नन्ही बेटी RAHA, चाचू Ayan Mukerji से करने गईं थी मुलाकात

​रणबीर कपूर अक्सर अपनी बेटी राहा को गोद में लिए नजर आते है। बेटी राहा हमेशा अपने पापा की गोद में चिपकी रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहा अपने पापा की गोद में नजर आ रही है।

01 / 07
Share

कैमरे के डर से पापा रणबीर कपूर के सीने से चिपकी दिखीं नन्ही बेटी RAHA, चाचू Ayan Mukerji से करने गईं थी मुलाकात

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर 1 साल की उम्र से ही स्टार बन गई थी। अब अक्सर राहा की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होती है। राहा की एक झलक पाने के लिए फैंस बेस्रबी से इंतजार करते हैं। हाल ही में राहा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, जिसमें राहा कैमरों के डर से पापा रणबीर के सीने जोरदार चिपकी हुईं नजर आ रही है। फैंस नन्ही राहा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं राहा की कुछ तस्वीरें। और पढ़ें

02 / 07
Share

राहा की क्यूटनेस देख दीवाने हुए फैंस

इस फोटो में बेबी राहा रूम के अंदर से पैपाराजी को देखती हुई दिखाई दे रही है। तस्वीर में राहा की क्यूटनेस देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। और पढ़ें

03 / 07
Share

बड़ी स्टार बनीं राहा

राहा छोटी उम्र से ही बड़ी स्टार बन गई है। जैसी ही राहा की फोटो सामने आती है, कुछ ही मिनटों में तस्वीरें जमकर वायरल हो जाती है। वहीं फैंस राहा को बहुत पसंद करते हैं। और पढ़ें

04 / 07
Share

अयान मुखर्जी के घर पहुंचे राहा और रणबीर

हमेशा बेबी राहा पापा की गोद में दिखाई देती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहा अपने पापा की गोद में नजर आ रही है। बता दें राहा और रणबीर कपूर हाल ही में अयान मुखर्जी के घर नजर आए थे। और पढ़ें

05 / 07
Share

वाइट कलर की फ्रॉक में नजर आईं राहा

इस वायरल तस्वीर में रणबीर कपूर राहा को अपने गोद में लिए खड़े हैं। राहा ने वाइट कलर की फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही हैं। अब ये फोटो जमकर वायरल हो रही है। और पढ़ें

06 / 07
Share

राहा ने पहली बार बोला था हाय

आलिया और रणबीर ने 6 नवंबर, 2022 को राहा का वेलकम किया था। हाल ही में राहा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राहा पहली बार पैपराजियों को हाय बोलती हुई नजर आईं थी। और पढ़ें

07 / 07
Share

रणबीर कपूर बनेंगे राम

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं। बता दें इसकी फिल्म की शूटिंग अभी शुरू है। वहीं इस फिल्म में रणबीर राम के रोल में नजर आने वाले हैं। और पढ़ें