बिग बॉस के घर में रहना इन सदस्यों के लिए बना अभिशाप , अब नहीं दे रहा कोई भी भाव

stars regret after participating in bigg boss: एंटरटेनमेंट जगत के कुछ ऐसे कलाकार हैं जो सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद पछतावें में हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन-कौन से स्टार्स का नाम है इस लिस्ट में शामिल।

बिग बॉस के घर में रहना इन सदस्यों के लिए बना अभिशाप  अब नहीं दे रहा कोई भी भाव
01 / 07

बिग बॉस के घर में रहना इन सदस्यों के लिए बना अभिशाप , अब नहीं दे रहा कोई भी भाव

stars regret after participating in bigg boss: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में एक से बढ़ कर एक कलाकार नजर आएं हैं। ऐसे में ये रियलिटी शो कितना कंट्रोवर्सिअल है, यह सभी को पता है। इसी के साथ शो के कुछ कंटेस्टेंट का मानना है की बिग बॉस में हिस्सा लेकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। जिसके कारण अब उनकी इंडस्ट्री का कोई मेकर्स काम नहीं दे रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में कविता कौशिक से लेकर नैना सिंह तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

अरहान खान
02 / 07

अरहान खान

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके अरहान खान को लेकर शो में बड़े-बड़े खुलासे हुए, जिसके चलते वो अब बेरोजगार है।

नैना सिंह
03 / 07

नैना सिंह

टीवी एक्ट्रेस नैना सिंह ने बिग बॉस में भाग लेने के लिए कुमकुम भाग्य को छोड़ दिया था। हालांकि उसके बाद उन्हें कोई काम भी नहीं मिला है।

कविता कौशिक
04 / 07

कविता कौशिक

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक नजर आईं थी, लेकिन शो में अपने झगड़ालू व्यवहार के कारण उनकी छवि पर विलेन का टैग लग गया।

सृष्टि रोड़े
05 / 07

सृष्टि रोड़े

एक इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने कबूल किया की बिग बॉस उनके लायक शो नहीं था, जिसके चलते उनका काफी नुक्सान हुआ है।

उम्र रियाज
06 / 07

उम्र रियाज

असीम रियाज के भाई उम्र भी बिग बॉस 15 में नजर आए थे, ऐसे में उनकी हेल्थ पर काफी असर पड़ा था।

शिल्पा शिंदे
07 / 07

शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस को भी शो के बाद प्रोजेक्ट नहीं मिला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited