बिग बॉस के घर में रहना इन सदस्यों के लिए बना अभिशाप , अब नहीं दे रहा कोई भी भाव

stars regret after participating in bigg boss: एंटरटेनमेंट जगत के कुछ ऐसे कलाकार हैं जो सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद पछतावें में हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन-कौन से स्टार्स का नाम है इस लिस्ट में शामिल।

01 / 07
Share

बिग बॉस के घर में रहना इन सदस्यों के लिए बना अभिशाप , अब नहीं दे रहा कोई भी भाव

stars regret after participating in bigg boss: सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में एक से बढ़ कर एक कलाकार नजर आएं हैं। ऐसे में ये रियलिटी शो कितना कंट्रोवर्सिअल है, यह सभी को पता है। इसी के साथ शो के कुछ कंटेस्टेंट का मानना है की बिग बॉस में हिस्सा लेकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। जिसके कारण अब उनकी इंडस्ट्री का कोई मेकर्स काम नहीं दे रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में कविता कौशिक से लेकर नैना सिंह तक का नाम शामिल है।

02 / 07
Share

अरहान खान

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके अरहान खान को लेकर शो में बड़े-बड़े खुलासे हुए, जिसके चलते वो अब बेरोजगार है।

03 / 07
Share

नैना सिंह

टीवी एक्ट्रेस नैना सिंह ने बिग बॉस में भाग लेने के लिए कुमकुम भाग्य को छोड़ दिया था। हालांकि उसके बाद उन्हें कोई काम भी नहीं मिला है।

04 / 07
Share

कविता कौशिक

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक नजर आईं थी, लेकिन शो में अपने झगड़ालू व्यवहार के कारण उनकी छवि पर विलेन का टैग लग गया।

05 / 07
Share

सृष्टि रोड़े

एक इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने कबूल किया की बिग बॉस उनके लायक शो नहीं था, जिसके चलते उनका काफी नुक्सान हुआ है।

06 / 07
Share

उम्र रियाज

असीम रियाज के भाई उम्र भी बिग बॉस 15 में नजर आए थे, ऐसे में उनकी हेल्थ पर काफी असर पड़ा था।

07 / 07
Share

शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 की विजेता रहीं शिल्पा शिंदे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस को भी शो के बाद प्रोजेक्ट नहीं मिला है।