​Lock Up 2: कंगना रनौत की जेल में बंद होंगे ये चर्चित चेहरे, सलाख़ों के पीछे रहकर करेंगे लड़ाई​

​कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप सीजन 2 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। शो को लेकर फैंस के बीच खासा बज बना हुआ है फैंस शो को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच कंटेस्टेंट की लिस्ट भी वायरल हो रही है। यहां देखें शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है। ​

Lock Up-2
01 / 10

Lock Up-2

कंगना रनौत का शो लॉक अप सीजन 2 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट बाहर आ गई है। शो में एक से बढ़कर एक सदस्य आने वाले हैं। शो में पुनीत सुपरस्टार से लेकर उर्फी जावेद के आने तक की उम्मीद है। आइए जानते हैं लिस्ट में किसका नाम शामिल है। ​

पुनीत सुपरस्टार
02 / 10

पुनीत सुपरस्टार

बिग बॉस ओटीटी २ में एक ही दिन सबका जीना हराम करने वाले पुनीत सुपरस्टार लॉक अप सीजन २ के पक्के कंटेस्टेंट हैं। ​

प्रियांक शर्मा
03 / 10

प्रियांक शर्मा

टीवी हैंडसम हंक प्रियांक शर्मा शो में अपना ग्लैमर दिखाने आ सकते हैं। ​

सौंदर्या  शर्मा
04 / 10

सौंदर्या शर्मा

टीवी का जाना-माना नाम सौंदर्या शर्मा कंगना रनौत के शो में खेलती नजर आने वाली है। ​

ऊमर रियाज
05 / 10

ऊमर रियाज

असीम रियाज के भाई ऊमर रियाज शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। फैंस इस लेटेस्ट शो को देखने के लिए बेताब हैं।

प्रियंका जग्गा
06 / 10

प्रियंका जग्गा

बिग बॉस में कोहराम मचाने वाली प्रियंका जग्गा लॉक अप २ में नजर आने वाली है।

करण मेहरा
07 / 10

करण मेहरा

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम करण मेहरा कंगना की जेल में क़ैद होने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

अर्चना गौतम
08 / 10

अर्चना गौतम

बिग बॉस में अपना जादू दिखाने वाली टीवी हसीना अर्चना गौतम लॉक अप की टीम का हिस्सा बन सकती है।

उर्फी जावेद
09 / 10

उर्फी जावेद

अपनी अतरंगी ड्रेस से मीडिया में छाई रहने वाली उर्फी जावेद भी शो में नजर आने वाली है।

एमीवे बंटाई
10 / 10

एमीवे बंटाई

म्यूज़िक वर्ल्ड में नाम कमाने वाले एमीवे बंटाई लॉक अप २ में दिख सकते हैं। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited