भाई Luv से हुई लड़ाई का नहीं है सोनाक्षी सिन्हा को गम !! पति जहीर संग एन्जॉय कर रही हैं शादीशुदा लाइफ

Sonakshi-Zaheer Vs Luv Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लगभग दो महीने होने जा रहे हैं। ऐसे में अब भाई लव के तानों को साइड में रखकर सोनाक्षी पति जहीर के साथ लाइफ जी रही हैं। ये पिक्स हैं सबूत...

01 / 07
Share

अब नहीं करतीं सोनाक्षी भाई लव सिन्हा के तानों की परवाह!

Sonakshi-Zaheer Vs Luv Sinha: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अब अपने पति जहीर इकबाल के साथ लाइफ एन्जॉय करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद से ही सिन्हा परिवार में दरार आ गई थी। जहीर इकबाल से हुई सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भाई लव सिन्हा शामिल नहीं हुए थे। हालांकि अब भाई के लव से मिल रहे तानों की परवाह किए बिना ही सोनाक्षी सिन्हा अपनी जिंदगी जी रही हैं। आइए देखें सोनाक्षी और जहीर की लेटेस्ट पिक्स...

02 / 07
Share

शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अब शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करना सीख लिए है। शुरुआत में सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार की ओर से परेशान थीं लेकिन अब उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी है।

03 / 07
Share

साथ में खड़े होकर दिए पोज

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ खड़े होकर मीडिया के सामने कई पोज दिए। लोगों ने भी इस कपल की तारीफ करते हुए शादी करने की बधाई भी दी। फैन्स कमेंट्स में तारीफ कर रहे हैं।

04 / 07
Share

कब पेरेंट्स बनेंगे सोनाक्षी-जहीर?

कई लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को साथ में देखने के बाद कमेंट्स में सवाल करते हुए पूछा कि कब ये कपल पेरेंट्स बनेगा? फैन्स सोनाक्षी-जहीर की गोद में उनका बच्चा देखना चाहते हैं।

05 / 07
Share

सोनाक्षी सिन्हा का बढ़ गया है वजन

इस बात में कोई शक नहीं है कि अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा बेहद खुश हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'शादी के बाद सोनाक्षी आपका वजन बढ़ गया है।'

06 / 07
Share

प्रेग्नेंसी की उड़ी थीं अफवाह

जहीर इकबाल से शादी करने के कुछ दिनों बाद ही सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ने लगी थीं। हालांकि इस कपल ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

07 / 07
Share

सोनाक्षी से अब भी नाराज हैं भाई लव

जबसे सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की है तभी से भाई लव सिन्हा नाराज हैं। लव सिन्हा को मंजूर नहीं था कि उनकी बहन दूसरे धर्म में जाकर शादी करे।