Anupama मेकर्स की आंखों में धूल झोंक चुके हैं ये 7 सितारे, Madalsa Sharma ने भी शो छोड़ दिया इस्तीफा
7 Stars who quit Anupama show: टाइम्स नाउ/टेली टॉक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिसके मुताबिक अनुपमा में वनराज शाह की पत्नी का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने शो को टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। आइए देखते हैं मदालसा से पहले किन स्टार्स ने अनुपमा शो को रातों-रात छोड़ा है।

Anupama: Madalsa Sharma से पहले इन 7 सितारों ने छोड़ा शो
7 Stars who quit Anupama show: टाइम्स नाउ/टेली टॉक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिसके मुताबिक अनुपमा में वनराज शाह की पत्नी का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने शो को टाटा-बाय-बाय बोल दिया है। बता दें कि मदालसा से पहले वनराज का किरदार अदा कर चुके सुधांशु पांडे ने भी अभी हाल ही में शो को अलविदा कह दिया था। आइए देखते हैं मदालसा से पहले किन स्टार्स ने अनुपमा शो को रातों-रात छोड़ा है।

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
अनुपमा शो के मुख्य किरदारों में से एक सुधांशु पांडे ने अभी हाल ही में शो को अलविदा कह दिया। वनराज का किरदार अदा करने वाले इस स्टार ने रातों-रात शो छोड़ दिया और सोशल मीडिया पर के वीडियो शेयर कर ये जानकारी फैंस के साथ साझा की थी।

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
अनुपमा की छोटी बेटी का किरदार अदा करने वाली मुस्कान बामने भी शो को अलविदा कह चुकी हैं। उनका कहना था कि वह शो में माँ का रोल अदा नहीं करना चाहती हैं। साथ ही नए अवसर देखना चाहती हैं।

तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)
अनुपमा में किंजल की माँ का रोल अदा करने वाली तसनीम शेख भी अचानक शो से गायब ही चुकी हैं। ऐसे में दर्शकों को लगता है अभिनेत्री ने शो छोड़ दिया है। सीरियल में तसनीम शेख "राखी दवे" का रोल निभाती थीं।

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
अनुपमा में वनराज शाह की पत्नी का रोल अदा करने वाली मदालसा शर्मा ने भी शो को छोड़ दिया है। टाइम्स नाउ/टेली टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ने शो को छोड़ दिया है। मदालसा ने कहा "मैंने शो छोड़ दिया है।"

पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
अनुपमा शो में पारस कलनावत, अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार अदा करते थे। लेकिन बहुत पहले इन्हों झलक दिखलाजा में हिस्सा लेने के लिए शो को रातों-रात टाटा-बाय-बाय बोल दिया था।

सागर पारेख (Sagar Parekh)
अनुपमा शो में पारस कलनावत के जाने के बाद मेकर्स सागर पारेख को अनुपमा के छोटे बेटे के किरदार में लाए थे। हालांकि कहानी में नया मोड़ लाने के लिए सागर की मौत करा दी गई थी। उसके बाद से सागर को शो छोड़ना पड़ा था।

अनघा भोसले (Anagha Bhosale)
अनघा भोसले अनुपमा शो में समर की गर्लफ्रेंड का रोल अदा करती थीं। इनकी जोड़ी भी फ़ैस को काफी अच्छी लगती थी। लेकिन बाद में इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था क्योंकि इन्हें अध्यात्म की ओर जाना था।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

'आतंकी हमलों पर अलग-अलग रुख अपनाते हैं कुछ देश', क्वाड बैठक में जयशंकर बोले-भारत नहीं बदलता अपनी राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited