Madhubala Biopic: मधुबाला बन पर्दे पर जादू चलाने के लिए परफेक्ट हैं ये 9 हसीनाएं, अदाओं से दिलाएंगी अतीत की याद

These 9 Bollywood Actresses Perfect For Madhubala Biopic: बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेस मधुबाला पर बायोपिक का ऐलान हो चुका है। हालांकि इसकी स्टार कास्ट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो पर्दे पर 'मधुबाला' बनने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।

मधुबाला बन पर्दे पर जादू चलाने के लिए परफेक्ट हैं ये 9 हसीनाएं
01 / 10

मधुबाला बन पर्दे पर जादू चलाने के लिए परफेक्ट हैं ये 9 हसीनाएं

These 9 Bollywood Actresses Perfect For Madhubala Biopic: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से सिनेमा की दुनिया में ऐसा नाम कमाया कि आज तक उनका कोई मुकाबला नहीं कर पाया। मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। खास बात तो यह है कि उस दौर की झलक दिखाने के लिए अब 'मधुबाला' की बायोपिक भी लाई जा रही है। यूं तो बायोपिक के लिए एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन इंडस्ट्री की कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जो बड़े पर्दे पर 'मधुबाला' बनने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं। इसमें यामी गौतम से लेकर कियारा आडवाणी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालें उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

अदिति राव हैदरी Aditi Rao Hydari
02 / 10

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

अदिति राव हैदरी को लेकर कहा जाता है कि वह बनीं ही पर्दे पर शाही महिलाओं के रोल के लिए हैं। 'पद्मावत' में भी उनका किरदार खूब पसंद किया गया था। ऐसे में मधुबाला का रोल भी वह खूब अच्छे से निभा सकती हैं।

कियारा आडवाणी Kiara Advani
03 / 10

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

कियारा आडवाणी की खूबसूरती का क्या ही कहना। पर्दे पर मधुबाला बनने के लिए वह भी परफेक्ट हैं। यहां तक कि 'कलंक' में उनका लुक भी मधुबाला से प्रेरित था।

प्रियंका कंडवाल Priyanka Kandwal
04 / 10

प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal)

'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' फेम एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल को लोग मधुबाला का दूसरा रूप कहते हैं। उनका लुक बहुत हद तक मधुबाला से मिलता-जुलता है। ऐसे में वह बायोपिक के लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor
05 / 10

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर की क्यूटनेस के लोग दीवाने हैं। उनकी एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आती है। मधुबाला के लिए वह भी परफेक्ट हो सकती हैं।

हुमा कुरैशी Huma Qureishi
06 / 10

हुमा कुरैशी (Huma Qureishi)

हुमा कुरैशी की एक्टिंग ही नहीं, उनकी खूबसूरती भी तारीफ के लायक है। लोगों का मानना है कि हुमा के एक्सप्रेशंस भी उनसे मिलते-जुलते हैं।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
07 / 10

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट जिस भी रोल में आती हैं, उससे धमाल मचा देती हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। वहीं मधुबाला बनने के लिए भी वह परफेक्ट हैं।

कीर्ति सुरेश Keerthy Suresh
08 / 10

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh)

साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। फैंस का कहना है कि वह भी मधुबाला बनने के लिए परफेक्ट हैं।

यामी गौतम Yami Gautam
09 / 10

यामी गौतम (Yami Gautam)

'मधुबाला' बनने के लिए यामी गौतम भी उचित साबित हो सकती हैं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती तो तारीफ के लायक है। उनके एक्सप्रेशंस भी मधुबाला की बायोपिक के लिए परफेक्ट रहेंगे।

तृप्ति डिमरी Tripti Dimri
10 / 10

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)

तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह भी अपने हर रोल से तूफान मचाने के काबिल हैं। मधुबाला के बायोपिक के लिए वह भी बेस्ट रहेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited