बाप-बेटे के साथ ऑनस्क्रीन इश्क फरमा चुकी हैं ये अदाकाराएं, लाज-शर्म त्याग खूब बटोरे फिल्मों से पैसे
Actresses Who Romanced Father And Son on Onscreen: अक्सर डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में नई-नई जोड़ियों को कास्ट कर ऑडियंस को बड़ा सरप्राइज देते रहते हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है, जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सिल्वर स्क्रीन पर पिता-पुत्र के साथ रोमांस किया है। इस लिस्ट को देखकर आपको हैरानी होगी।
बाप-बेटे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस कर चुकी हैं ये हसीनाएं!
Actresses Who Romanced Father And Son on Onscreen: बॉलीवुड को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक माना जाता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको बॉलीवुड की उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बड़े परदे पर बाप-बेटे के साथ रोमांस किया है। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी सहित कई हसीनाएं मौजूद हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर... और पढ़ें
विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित-अक्षय खन्ना
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत फिरोज खान की फिल्म दयावान (1988) में विनोद खन्ना के साथ काम किया था। विनोद खन्ना माधुरी से लगभग 20 साल बड़े थे। इसके बाद साल 1997 में माधुरी ने विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ रोमांटिक ड्रामा 'मोहब्बत' में काम किया था।
धर्मेंद्र-जया प्रदा-सनी देओल
जया प्रदा ने भी बाप-बेटे के जोड़ी के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। अमृता सिंह ने धर्मेंद्र के साथ कयामत (1983), इंसाफ कौन करेगा (1987), गंगा तेरे देश में (1988), एलान-ए-जंग (1989), कानून की जंजीर (1990) और फरिश्ते (1991) कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वो धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ जबरदस्त (1985) और वीरता (1993) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।और पढ़ें
धर्मेंद्र-अमृता सिंह-सनी देओल
अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ फिल्म बेताब (1983), सनी (1984), और क्रोध (1990) जैसी कई फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने सनी पाजी के पिता धर्मेंद्र के साथ फिल्म ताकत (1989), वीरू दादा (1990), पाप की आंधी (1991) और कल की आवाज (1992) जैसी फिल्मों में काम किया था।
अमिताभ बच्चन-शिल्पा शेट्टी-अभिषेक बच्चन
शिल्पा शेट्टी ने लाल बादशाह (1999) में अमिताभ बच्चन संग काम किया था। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अभिषेक बच्चन के साथ दस (2005), फिर मिलेंगे (2004), और दोस्ताना (2008) जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं।
ऋषि कपूर -माधुरी दीक्षित-रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवान है दीवानी' में माधुरी दीक्षित ने एक आइटम नंबर किया था। रणबीर कपूर के साथ काम करने से पहले माधुरी दीक्षित ने अभिनेता के पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'याराना' और 'प्रेम ग्रन्थ' में भी ऑनस्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
धर्मेंद्र-डिंपल कपाड़िया-सनी देओल
डिंपल कपाड़िया ने बड़े परदे पर बाप-बेटे की जोड़ी के साथ रोमांस किया है। एक्ट्रेस ने सनी देओल के साथ मंजिल मंजिल (1984), अर्जुन (1985), आग का गोला (1990), नरसिम्हा (1991) और गुनाह (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वहीं दूसरी ओर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के साथ डिंपल ने बटवारा (1989), शहजादे (1989), मस्त कलंदर (1991) और दुश्मन देवता (1991) जैसी फिल्मों की थीं।और पढ़ें
धर्मेंद्र-श्रीदेवी-सनी देओल
श्रीदेवी ने भी ऑन-स्क्रीन बाप-बेटे दोनों के साथ काम किया। एक्ट्रेस ने सनी देओल के साथ सल्तनत (1986), राम अवतार (1988), जोशीले (1989), चालबाज (1989) और निगाहें (1989) जैसी कई फिल्में की थीं। इसके अलावा श्रीदेवी ने फिल्म 'नाका बंदी' में पिता धर्मेंद्र के साथ भी ऑनस्क्रीन रोमांस किया था।
अमिताभ बच्चन-रानी मुखर्जी-अभिषेक बच्चन
रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन के साथ बस इतना सा ख्वाब है (2001), बंटी और बबली (2005), कभी अलविदा ना कहना (2006) और लागा चुनरी में दाग (2007) जैसी कई काम किया था। इसके बाद रानी ने अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन के साथ बाबुल, बंटी और बबली, पहेली, कभी अलविदा ना कहना, वीर-जारा, कभी खुशी कभी गम और संजय लीला भंसाली की ब्लैक (2005) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।और पढ़ें
टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप पर रोहित शर्मा
T20 में यह अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर हैं संजू सैमसन
पर्थ के टेस्ट में टीम इंडिया पास या फेल? ऐसा रहा है प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाला एकलौता बॉलर
विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच
Tulsi Vivah Bhog: तुलसी विवाह के दिन किन-किन चीजों का भोग लगा सकते हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks To Watch: पीएनबी हाउसिंग, टाटा केमिकल्स, स्विगी और Vi समेत कई शेयर आज रहेंगे फोकस में, चेक करें पूरी लिस्ट
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका का तीसरा मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Waseem Barelvi Shayari: जहां रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा.., किसी और ही दुनिया में ले जाती है वसीम बरलवी की शायरी, देखें उनके 20+ चुनिंदा शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited