​संजय दत्त के प्यार में गिरफ्त हुई थी ये हसीनाएं, किसी की हो गई मौत तो किसी संग शादी होते-होते टूटा रिश्ता​

संजय दत्त की लव लाइफ विवादों से घिरी रही है। कहा जाता है कि उनकी 308 से भी ज्यादा गर्लफ्रेंड थी। संजू बाबा ने 3 शादियां की और तीसरी शादी में अपना घर बसाया। आइए आपको बताते हैं उनकी लव अफेयर की लिस्ट।

01 / 08
Share

संजय दत्त की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड के संजू बाबा संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनके अफेयर के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं। वैसे तो उन्होंने काफी लड़कियों को डेट किया लेकिन इंडस्ट्री में उनकी 8 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रही। जिसमें से उन्होंने 3 के साथ शादी की और कुछ के साथ शादी होते होते रह गई। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा तक का नाम शामिल है। आइए आपको बताते हैं उनके प्यार के किस्से

02 / 08
Share

टीना मुनीम ( Tina Munim)

टीना मुनीम संजय दत्त का पहला प्यार है। दोनों बचपन के दोस्त थे और एक-दूसरे से प्यार करते थे। संजय दत्त उस समय बेहद शराब पीते थे जिस कारण टीना ने उन्हें छोड़ दिया था। बाद में टीना ने अनिल अंबानी से शादी कर ली थी।

03 / 08
Share

ऋचा शर्मा ( Trishala Dutt)

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा संजय दत्त पर अपना दिल हार बैठी थी। जब संजय ने उन्हें एक पोस्टर में देखा तो वह उनके दीवाने हो गए थे। दोनों ने समय न गवाते हुए शादी कर ली। हालांकि ब्रेन ट्यूमर के कारण ऋचा ने दुनिया छोड़ दी। संजय और ऋचा की बेटी भी है जिसका नाम त्रिशला दत्त है।

04 / 08
Share

माधुरी दीक्षित( Madhuri Dixit)

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्म साजन के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। संजय ने माधुरी से शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन माधुरी के पिता ने इसकी मंजूरी नहीं दी। आखिर में माधुरी ने ही संजय से दूरी बना ली।

05 / 08
Share

रिया पिल्लई ( Rhea Pillai)

संजय दत्त मॉडल रिया पिल्लई से प्यार करते थे। दोनों साथ में समय बिताते थे, लंबे समय टक डेट करने के बाद रिया और संजय दत्त ने शादी कर ली। हालांकि इनका रिश्ता कुछ ही साल चल पाया और दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।

06 / 08
Share

नादिया दुर्रानी ( Nadiya Durani)

रिया पिल्लई से शादी के बाद संजय दत्त और नादिया के अफेयर की खबरे सामने आई थी। कहा जाता है कि संजय दत्त और रिया पिल्लई के डिवोर्स की वजह नादिया ही थी।

07 / 08
Share

रेखा ( Rekha)

संजय दत्त और रेखा की रिश्ते की खूब खबरे उड़ी थी। अफवाह यह थी की दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि संजय दत्त ने इस खबर को झुठला दिया था।

08 / 08
Share

मान्यता दत्त ( Manytaa Dutt)

संजय दत्त की जिंदगी में उनकी हमसफ़र मान्यता दत्त आई। दोनों ने दो साल तक एक दूसरे को डेट किया। 2008 में संजय और मान्यता ने शादी कर ली, दोनों अब जुड़वा बच्चों के मां-बाप हैं।