Mahakumbh Mela 2025: सपना चौधरी-ममता कुलकर्णी सहित इन सितारों ने लगाई संगम में डुबकी, अघोरी की तरह भेष लेकर पहुंचे रेमो डिसूजा

​महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होते ही जा रहा है। आम के साथ-साथ खास भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। बड़े-बड़े सितारे भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं।

01 / 07
Share

Mahakumbh Mela 2025: सपना चौधरी-ममता कुलकर्णी सहित इन सितारों ने लगाई संगम में डुबकी, अघोरी की तरह भेष लेकर पहुंचे रेमो डिसूजा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में आम के साथ-साथ खास भी संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हाल ही में कुछ मशहूर हस्तियों ने अपने महाकुंभ दौरे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें सपना चौधरी ममता कुलकर्णी सहित गुरु रंधावा ने प्रयागराज में संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए एक क्लिप शेयर की जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। चलिए देखते हैं कौन-कौन सितारे हैं जो संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रय़ागराज पहुंच रहे हैं।

02 / 07
Share

रेमो ड‍िसूजा

रेमो ड‍िसूजा अपनी पत्‍नी लिजेल और बच्‍चों के साथ संगम नगरी पहुंचे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान उन्‍होंने आस्‍था की डुबकी भी लगाई। साथ ही नाव की सवारी भी की।

03 / 07
Share

गुरु रंधावा

सिंगर गुरु रंधावा ने भी प्रयागराज में संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए एक क्लिप शेयर की है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा-"प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला।"

04 / 07
Share

शंकर महादेवन

महाकुंभ में आकर गायक शंकर महादेवन ने अपनी शानदार प्रस्‍तुत‍ि दी थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।

05 / 07
Share

अनुपम खेर

महाकुंभ के दौरान संगम तट पर पूजन-अर्चन करने अनुपम खेर पहुंचे है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर भी की हैं।

06 / 07
Share

ममता कुलकर्णी

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में महामंडलेश्वर बनीं हैं। ममता कुलकर्णी ने इस दौरान संगम में डुबकी भी लगाई है। ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने पर विवाद भी बढ़ गया है। बता दें कई संत इस फैसले से नाराज हैं।

07 / 07
Share

सपना चौधरी

डांसर सपना चौधरी भी पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं। संगम में डुबकी लगाते हुए सपना चौधरी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी।