South Low Budget Movies: छोटा पैकेट बड़ा धमाका निकली साउथ की ये फिल्में, 'महाराजा' को देख कांपा बॉलीवुड

South Low Budget Movies: विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म के लिए मेकर्स के 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। तो चलिए जानते हैं साउथ की कौन-कौन सी लो बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा चुकी हैं।

01 / 08
Share

साउथ की इन लो बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर

South Low Budget Movie And Huge Collection: बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अभी हाल ही में रिलीज हुई साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। तो चलिए जानते हैं 'महाराजा' से पहले साउथ की कौन-कौन सी लो बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस धमाल मचा चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं ये पुूरी लिस्ट।

02 / 08
Share

​हनु मान (Hanu-Man)

साउथ की फिल्म 'हनु मान (Hanu-Man)' का बजट 20 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म को अब आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

03 / 08
Share

​रंगीतरंगा (RangiTaranga)

'रंगीतरंगा (RangiTaranga)' लो बजट के चलते काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म के बजट केवल 1.5 करोड़ रुपये था। फिल्म ने 43 करोड़ रुपये कमाए थे। ये फिल्म फ्री में यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

04 / 08
Share

​777 चार्ली (777 Charlie)

'777 चार्ली (777 Charlie)' फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये का था। फिल्म का कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

05 / 08
Share

​कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)

फिल्म 'कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)' को काफी पसंद किया गया था। 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

06 / 08
Share

​कांतारा (Kantara)

16 करोड़ रुपये में बनी फिल्म 'कांतारा (Kantara)' ने 295 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

07 / 08
Share

2018 मूवी

फिल्म '2018' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था। इस फिल्म को 26 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। फिल्म की कमाई 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी। इस फिल्म को सोनीलिव पर देख सकते हैं।

08 / 08
Share

महाराजा (Maharaja)

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' 20 करोड़ रुपये में बनी थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। इस फिल्म को अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।