​Mahima Chaudhary Transformation: कभी आंखों से कत्ल करती थीं परदेस गर्ल, ब्रेस्ट कैंसर ने बदल दिया पूरा लुक​

बॉलीवुड की परदेस गर्ल कही जाने वाली महीमा चौधरी कल अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. बॉलीवुड की ब्यूटीफुल क्वीन के जीवन का सफ़र बेहद उथल-पुथल भरा रहा है. पिछले साल उन्हें ​ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. इसके बाद महिमा पूरी तरह बदल गई. देखें एक्ट्रेस का बदला हुआ लुक

हैप्पी बर्थडे महिमा चौधरी
01 / 10

हैप्पी बर्थडे महिमा चौधरी

कल 13 सितंबर को महिमा चौधरी अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सबके दिल पर राज करती है. लेकिन एक्ट्रेस का जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा उन्हें पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर हो गया था जिस वजह से उनका पूरा हुलिया बदल गया. लेकिन इन समस्याओं से बहार निकलकर महिमा ने अपने जीवन के हर मुश्किल पड़ाव का सामना किया है. और पढ़ें

ब्रेस्ट कैंसर
02 / 10

ब्रेस्ट कैंसर

पिछले साल महिमा चौधरी ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बाद खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह से वह परेशान हो गई थी उन्हें अपने सिर पर विग लगानी पड़ती थी.

जिन्दगी में हुए बदलाव
03 / 10

जिन्दगी में हुए बदलाव

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का पता चलने के बाद महिमा की जिन्दगी बिल्कुल बदल गई थी. उन्होंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था.

खुद को संभाला
04 / 10

खुद को संभाला

महिमा ने कैंसर का इलाज खुद करवाया और बेटी के साथ-साथ खुद को संभाला.

बदला पूरा लुक
05 / 10

बदला पूरा लुक

ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली महिमा का लुक कैंसर के बाद पूरी तरह बदल गया. उनको अपने बाल कटवाने पड़े.

बेटी के सहारे
06 / 10

बेटी के सहारे

पति बॉबी मुखर्जी से तलाक होने के बाद. एक्ट्रेस अपनी बेटी अरियाना के सहारे जी रही है. दोनों एक दुसरे के साथ अक्सर स्पॉट होते हैं.

कैंसर पीड़ितों की मदद
07 / 10

कैंसर पीड़ितों की मदद

महिमा अब कैंसर से पीड़ित गरीब लोगों की मदद कर रही है और उनका हौसला बढ़ा रही है.

पहले-अब
08 / 10

पहले-अब

यह महिमा चौधरी के साथ उनकी मां हैं. एक्ट्रेस पहले ऐसी थी और अब और भी ज्यादा हसीन हो गई हैं.

सोशल मिडिया पर एक्टिव
09 / 10

सोशल मिडिया पर एक्टिव

एक्ट्रेस सोशल मिडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस के साथ बात चित करने का एक भी मौका नहीं गवाती.

इमरजेंसी में आएंगी नजर
10 / 10

इमरजेंसी में आएंगी नजर

महिमा चौधरी जल्द ही कंगना रानौत के साथ फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. लम्बे समय बाद महिमा बॉलीवुड में कमबैक कर रही है.

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited