​Mahima Chaudhary Transformation: कभी आंखों से कत्ल करती थीं परदेस गर्ल, ब्रेस्ट कैंसर ने बदल दिया पूरा लुक​

बॉलीवुड की परदेस गर्ल कही जाने वाली महीमा चौधरी कल अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. बॉलीवुड की ब्यूटीफुल क्वीन के जीवन का सफ़र बेहद उथल-पुथल भरा रहा है. पिछले साल उन्हें ​ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. इसके बाद महिमा पूरी तरह बदल गई. देखें एक्ट्रेस का बदला हुआ लुक

01 / 10
Share

हैप्पी बर्थडे महिमा चौधरी

कल 13 सितंबर को महिमा चौधरी अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सबके दिल पर राज करती है. लेकिन एक्ट्रेस का जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा उन्हें पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर हो गया था जिस वजह से उनका पूरा हुलिया बदल गया. लेकिन इन समस्याओं से बहार निकलकर महिमा ने अपने जीवन के हर मुश्किल पड़ाव का सामना किया है.

02 / 10
Share

ब्रेस्ट कैंसर

पिछले साल महिमा चौधरी ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बाद खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह से वह परेशान हो गई थी उन्हें अपने सिर पर विग लगानी पड़ती थी.

03 / 10
Share

जिन्दगी में हुए बदलाव

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का पता चलने के बाद महिमा की जिन्दगी बिल्कुल बदल गई थी. उन्होंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था.

04 / 10
Share

खुद को संभाला

महिमा ने कैंसर का इलाज खुद करवाया और बेटी के साथ-साथ खुद को संभाला.

05 / 10
Share

बदला पूरा लुक

ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली महिमा का लुक कैंसर के बाद पूरी तरह बदल गया. उनको अपने बाल कटवाने पड़े.

06 / 10
Share

बेटी के सहारे

पति बॉबी मुखर्जी से तलाक होने के बाद. एक्ट्रेस अपनी बेटी अरियाना के सहारे जी रही है. दोनों एक दुसरे के साथ अक्सर स्पॉट होते हैं.

07 / 10
Share

कैंसर पीड़ितों की मदद

महिमा अब कैंसर से पीड़ित गरीब लोगों की मदद कर रही है और उनका हौसला बढ़ा रही है.

08 / 10
Share

पहले-अब

यह महिमा चौधरी के साथ उनकी मां हैं. एक्ट्रेस पहले ऐसी थी और अब और भी ज्यादा हसीन हो गई हैं.

09 / 10
Share

सोशल मिडिया पर एक्टिव

एक्ट्रेस सोशल मिडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस के साथ बात चित करने का एक भी मौका नहीं गवाती.

10 / 10
Share

इमरजेंसी में आएंगी नजर

महिमा चौधरी जल्द ही कंगना रानौत के साथ फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. लम्बे समय बाद महिमा बॉलीवुड में कमबैक कर रही है.