Mahira Sharma Latest Photo: कुदरत का नायाब करिश्मा बनकर Mahira ने मचाया तहलका, एक-एक फोटो को देख भरने लगेंगे आहें



​​Mahira Sharma Latest Photo: बिग बॉस 15 से घर-घर छाने वाली माहिर शर्मा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में हसीना ने बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है जो लगातार फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। आइए इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

​माहिरा का नया फोटोशूट​

टीवी अदाकारा माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद बोल्ड फोटो शेयर किए हैं । हसीना ने अपने लेटेस्ट लुक में बैकलेस ड्रेस पहनी है। इस ब्लैक रंग की ड्रेस में माहिरा कातिल पोज दे रही है। माहिरा की इस फोटो पर फैंस भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। उनका हर फोटो जानलेवा है।

02 / 07
Share

माहिरा की अदाएं

माहिरा शर्मा ने झूले पर बैठकर ऐसी अदाएं दिखाई की उनको देखने वाले घायल हो गए।

03 / 07
Share

कमसिन कमरिया

माहिरा शर्मा ने बैकलेस ड्रेस में अपनी कमसिन कमरिया दिखाई। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर आग लगा रही है।

04 / 07
Share

जंगल के बीचों-बीच माहिरा

माहिरा शर्मा जंगल के बीचों-बीच झूले पर बैठकर पोज दे रही है।

05 / 07
Share

नागिन सी बलखाई

माहिरा शर्मा अपनी कमरिया को नागिन की तरह बलखा रही है।

06 / 07
Share

कुदरत का नायाब करिश्मा

फैंस ने माहिरा शर्मा को कुदरत का नायाब करिश्मा बताया। उनकी इस पोस्ट पर फैंस लगातार कॉमेंट कर रहे हैं।

07 / 07
Share

बिग बॉस 15 मे आई नजर

माहिरा शर्मा बिग बॉस 15 में नजर आई थी। फैंस को उनका गेम खूब पसंद आया था।