​अल्लू अर्जुन-रणबीर कपूर से बड़ा है बॉलीवुड के इस फ्लॉप एक्टर का रुतबा, अमीरियत में पैरों की धूल बराबर हैं बड़े-बड़े स्टार​

Zyed Khan Net Worth : बॉलीवुड स्टार जायद खान को अधिकतर लोग फिल्म मैं हूं ना से जानते हैं, एक हिट फिल्म देने के बाद एक्टर मानों गायब हो गए हो। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड का ये फ्लॉप एक्टर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स दे दोगुना कमाता है। आइए आपको बताते हैं क्या है एक्टर की नेट वर्थ

कितना कमाता है जायद खान
01 / 07

कितना कमाता है जायद खान

बॉलीवुड एक्टर जायद खान को लोग मैं हूं ना फिल्म के लक्ष्मण के रूप में जानते हैं। एक्टर को इस फिल्म से खूब पहचान मिली थी। लेकिन साल 2009 में बॉलीवुड से गायब हो गए थे। बाद में पता चल कि एक्टर ने बिजनेस की दुनिया में अपना अलग रुतबा बनाया है, जो आजकल के बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज्यादा है। बात करें जायद की इंकम की तो वह अल्लू अर्जुन , रणबीर कपूर और रामचरण जैसे बड़े स्टार्स से कहीं ज्यादा है। आइए आपको बताते हैं जायद खान से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सेऔर पढ़ें

21 साल की उम्र में करियर की शुरुआत
02 / 07

21 साल की उम्र में करियर की शुरुआत

जायद खान ने 21 साल की उम्र में फिल्म 'चुरा लिया है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म कुछ खास नहीं चली जिसके बाद वह मैं हूं ना में लक्ष्मण बनकर आए। इस फिल्म ने उनके किरदार को सबसे ज्यादा पॉपुलर बना दिया था। हालांकि इसके बाद उनकी अधिकतर फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी।

एक्टिंग छोड़ बिजनेस में आजमाया हाथ
03 / 07

एक्टिंग छोड़ बिजनेस में आजमाया हाथ

जायद खान ने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपना ध्यान बिजनेस में लगाया। उन्होंने तरह-तरह के बिजनेस वेंचर में पैसा लगाया और स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया। जिसके बाद वह दिन-रात तरक्की करते चले गए।

जायद खान की नेट वर्थ
04 / 07

जायद खान की नेट वर्थ

जायद खान की नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर की सालाना कमाई 1500 करोड़ के करीब है। वह इस समय बॉलीवुड के बड़े स्टार्स से कमाई के मामले में आगे हैं । देखा जाए तो उनकी नेट वर्थ ने अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

पत्नी भी है बिजनेस में माहिर
05 / 07

पत्नी भी है बिजनेस में माहिर

एक्टर की पत्नी मलाइका पारेख एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं, जो अपने पति के साथ कमाती हैं। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और कपल के दो बेटे भी हैं।

सुजैन खान के भाई हैं जायद खान
06 / 07

सुजैन खान के भाई हैं जायद खान

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जायद खान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई है। जायद और ऋतिक का रिश्ता आज भी काफी मजबूत है।

एक्टिंग में करेंगे वापसी
07 / 07

एक्टिंग में करेंगे वापसी

मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर ने हिंट दिया था कि वह जल्द ही कुछ प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह क्या होंगे

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited