​वीरेंद्र सहवाग से पहले इन बॉलीवुड स्टार्स ने लिया था ग्रे डिवोर्स, जन्मों-जन्मों के रिश्ते को पलभर में कर दिया चूर​

​डिवोर्स लेना बहुत ही बड़ा और मुश्किल फैसला है और यह मुश्किल तब हो जाता है जब ग्रे डिवोर्स लेना पड़ता है। ग्रे डिवोर्स से मतलब है 15 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला करना। आइए बताते हैं किन स्टार्स ने लिया है ग्रे डिवोर्स

इन स्टार्स ने लिया ग्रे डिवोर्स
01 / 07

इन स्टार्स ने लिया ग्रे डिवोर्स

इन दिनों ग्रे डिवोर्स की चर्चा हर जगह सुनने को मिल रही है। जब कपल 10 से 15 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला करते हैं तब उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है। 50 की उम्र के बाद जब कपल अलग होते हैं वह बहुत दुखदाई होता है, बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो कई साल साथ रहने के बाद अलग हो गए थे। इस लिस्ट में मलाइका-अरबाज से लेकर ओम-नंदिता का नाम शामिल है। और पढ़ें

ओम पूरी-नंदिता पुरी
02 / 07

ओम पूरी-नंदिता पुरी

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी और पत्रकार नंदिता पुरी की शादी 23 साल के बाद खत्म हो गई थी। 23 साल बाद ओम और नंदिता ने शादी खत्म करने का फैसला कर लिया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था।

कमल हासन-सारिका
03 / 07

कमल हासन-सारिका

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और सारिका ने शादी के 16 साल बाद तलाक ले लिया था। सारिका ने कमल पर चीट करने का आरोप लगाया था।

मलाइका अरोड़ा-अरबाज़ खान
04 / 07

मलाइका अरोड़ा-अरबाज़ खान

शादी के 19 साल बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने तलाक ले लिया था। इतने साल बाद साथ रहने के बाद कपल अलग हो गए और इसने सभी को हैरान कर दिया था। अब दोनों स्टार्स अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं और अलग रह रहे हैं।

आमिर-रीना
05 / 07

आमिर-रीना

आमिर खान और रीना दत्ता ने अपनी 16 साल की शादी खत्म कर दी थी। दो बच्चे होने के बाद आमिर और रीना ने अपना रास्ता अलग कर लिया था। आमिर खान ने बाद में किरन राव से शादी कर ली थी।

ऋतिक रोशन-सुजैन खान
06 / 07

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 14 साल की शादी को खत्म कर दिया था। दो बेटे होने के बाद दोनों कपल अलग हो गए। हालांकि ऋतिक और सुजैन दोनों अपने बेटों की परवरिश साथ करते हैं।

सैफ-अमृता
07 / 07

सैफ-अमृता

सैफ अली खान और अमृता एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। फिर भी इनका रिश्ता बुरे दौर पर आकर खत्म हो गया। 13 साल साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited