Malaika Arora Father Funeral: पति को अंतिम विदाई देने से पहले लड़खड़ाए मलाइका की मां के कदम, नाती ने यूं दिया सहारा

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने 11 सितंबर को छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इस खबर को सुनकर फैंस के बीच काफी दुख का माहौल है। अनिल मेहता को अंतिम विदाई के लिए सितारे वहां पहुंच रहे हैं। बता दें अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की थी, लेकिन सुसाइट करने से पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था। उन्होने बताया था कि वो बिमार हैं और थक चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जॉयस पॉलीकार्प मलाइका अरोड़ा की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Updated Sep 12, 2024 | 12:20 PM IST

01 / 00

Malaika Arora Father Funeral: पति को अंतिम विदाई देने से पहले लड़खड़ाए मलाइका की मां के कदम, नाती ने यूं दिया सहारा

मलाइका अरोड़ा ( malaika arora ) के पिता की 11 सितंबर को मौत हो गई है। बता दें एक्ट्रेस के पिता ने छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सुसाइट करने से पहले अनिल मेहता ( Anil Mehta) ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था। उन्होने बताया था कि वो बीमार हैं और थक चुके हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जॉयस पॉलीकार्प मलाइका अरोड़ा की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

02 / 00

​दुनिया को कहा अलविदा​

मलाइका अरोड़ा ( malaika arora ) के पिता ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें 11 सितंबर की सुबह 9 बजे उन्होंने को छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।

03 / 00

​अनिल मेहता की एक्स पत्नी जॉयस पॉलीकार्प​

अनिल मेहता को अंतिम विदाई देने के लिए सभी सितारे वहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अनिल मेहता की एक्स पत्नी जॉयस पॉलीकार्प नजर आ रही हैं।

04 / 00

​अरहान खान ( Arhaan Khan) और जॉयस पॉलीकार्प ​

इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का बेटा अरहान खान (Arhaan Khan) अपनी नानी जॉयस पॉलीकार्प को संभालते नजर आ रहे हैं। ​

05 / 00

अनिल मेहता ( Anil Mehta ) का अंतिम दर्शन​

मलाइका अरोड़ा ( malaika arora ) की मां जॉयस पॉलीकार्प को अरहान खान (Arhaan Khan) पकड़कर उनके पति के अंतिम दर्शन के लिए लेकर जा रहा है।

06 / 00

​रो-रोकर बुरा हाल ​

इस फोटो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस मलाइका आगे-आगे चल रही है। वही पीछे उनके बेटे और मां नजर आ रही हैं। वही मलाइका की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। इस फोटो में साफ नजर आ रहा है कि वह रो रही हैं। ​

07 / 00

​बेटियों को किया था कॉल​

रिपोर्ट के अनुसार सुसाइट करने से पहले अनिल मेहता ( Anil Mehta) ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था और उन्होंने अपनी बेटियां को बताया था कि वह ठीक नहीं है।

08 / 00

​नानी और मां को संत्वाना ​

अरहान खान (Arhaan Khan) अपनी नानी और मां को संत्वाना देते नजर आ रहे हैं। बेटे अरहान खान अपनी नानी और मां का दुख बांटते हुए नजर आ रहे हैं।