Malaika Arora Father Suicide: मुहं छिपाते हुए पति के साथ मुंबई पहुंची Amrita Arora, बाप की मौत ने झकझोर कर रख दिया बेटियों का दिल
Amrita Arora Arrived at Mumbai: पिता अनिल अरोड़ा की मौत की खबर मिलते ही छोटी बेटी अमृता अरोड़ा भी घर पहुंच गई है। अमृता अरोड़ा को बेसुध हालत में घर के बाहर स्पॉट किया गया । अमृता अरोड़ा मीडिया से अपने चेहरा छुपाती नजर आई और उन्होंने मास्क लगाया हुआ है।
अमृता अरोड़ा पहुंची घर
पिता अनिल अरोड़ा की मौत की खबर सुनते ही छोटी बेटी अमृता अरोड़ा घर पहुंच गई है। अमृता जल्दबाजी में गाड़ी से उतरी और उतरते ही मुहं छिपाते हुए घर के अंदर भाग गई। उनके चेहरे की मायूसी को साफ देखा जा सकता है की वह किस तरह घबराई और सहमी हुई नजर आ रही है।
मुहं छिपाते हुए आई अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora)
जैसे ही अमृता अरोड़ा गाड़ी से उतरी उन्होंने अपना मुहं छिपा लिया। वह अपने सिर पर हाथ रखते हुए घर के अंदर चली गई। उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की।
पति के साथ आई अमृता अरोड़ा( Amrita Arora)
अमृता अरोड़ा अपने पति के साथ मुंबई वाले घर में पहुंची। वह जल्दबाजी में गाड़ी से उतरी और पिता को देखने के लिए घर के अंदर भागती नजर आ रही है। मीडिया ने उन्हें कैप्चर किया।
घर आई अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora)
बता दें की अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा दोनों कल रात अपने माता-पिता से मिलकर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात को ही दोनों बहनें घर से निकल ली थी। इस दुखद खबर को सुनते ही अमृता अपने पति के साथ घर आई है।
घर के बाहर लगी भीड़
मलाइका अरोड़ा के के पिता ने जहां आत्महत्या की है उस घर के बाहर पुलिस, मीडिया, रिश्तेदार और लोगों की भीड़ लग गई है। ये तस्वीर मलाइका के पिता के घर के बाहर की है।
मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) भी आई
वहीं मलाइका अरोड़ा भी मुंबई पहुंच गई है। उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और वह घबराते हुए घर के अंदर भागती नजर आई।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited