तृप्ति डिमरी के उगते सूरज को कहीं डुबा न दें बोल्ड सीन्स, मल्लिका-तनुश्री समेत इन हसीनाओं का करियर हो चुका है तबाह

बॉलीवुड अदाकारा तृप्ति डिमरी जल्द ही फिल्म बैड न्यूज में दिखने वाली हैं, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल के साथ एक बोल्ड गाना किया है। इस गाने के सीन्स काफी वायरल हो रहे हैं, जिनसे उनके डाई हार्ट फैंस नाराज हैं। तृप्ति के फैंस का मानना है कि वो अच्छी अदाकारा हैं और उन्हें ऐसे सीन्स करने से किनारा करना चाहिए। आइए आपको ऐसी हसीनाओं के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बोल्ड सीन्स करके खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारी थी।

Bad Newz में Triptii Dimri के बोल्ड सीन्स देख खफा हुए उनके फैंस दे डाली हिदायत
01 / 10

Bad Newz में Triptii Dimri के बोल्ड सीन्स देख खफा हुए उनके फैंस, दे डाली हिदायत

अदाकारा तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने बोल्ड सीन्स के चलते चर्चा में हैं। अदाकारा तृप्ति डिमरी कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर के साथ एनिमल में स्टीमी सीन्स करती नजर आई थीं और अब वो बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ हॉट सीन्स करती दिखाई दे रही हैं। तृप्ति डिमरी के फैंस ये सीन्स देखकर बहुत खुश नहीं हैं क्योंकि वो मानते हैं कि अदाकारा तृप्ति डिमरी एक अच्छी अदाकारा हैं, जिन्हें एक्टिंग ओरिएंटेड रोल्स करने चाहिए। बोल्ड सीन्स से तुरंत फेम तो मिल जाता है लेकिन करियर को नुकसान पहुंचता है। तनुश्री दत्ता और मल्लिका शेरावत कुछ ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने बोल्ड सीन्स करके खुद का करियर तबाह कर लिया था।और पढ़ें

बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं Triptii Dimri
02 / 10

बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं Triptii Dimri

अदाकारा तृप्ति डिमरी भले ही अपने बोल्ड सीन्स की वजह से इन दिनों देशभर में चर्चा में हो लेकिन एक वक्त था जब उनकी एक्टिंग के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में होते थे। लैला मजनू, कला और बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था और दर्शकों को दीवाना कर दिया था।

Animal में Ranbir Kapoor संग पार की बोल्डनेस की हदें
03 / 10

Animal में Ranbir Kapoor संग पार की बोल्डनेस की हदें

अदाकारा तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल में कलाकार रणबीर कपूर के साथ बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ डाली और दर्शकों को चौंका दिया। इस फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी को भाभी 2 का खिताब जरूर मिल गया लेकिन उनकी इमेज पूरी तरह से बदल गई।

Bad Newz में भी विक्की संग दिए हॉट सीन्स
04 / 10

Bad Newz में भी विक्की संग दिए हॉट सीन्स

फिल्म बैड न्यूज का गाना जानम इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ बोल्ड सीन्स देती दिखाई दे रही हैं। तृप्ति डिमरी के फैंस को उनका ये गाना पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि वो तृप्ति को एक शानदार अदाकारा के रूप में पहचान बनाते देखना चाहते हैं।

Mallika Sherawat ने बोल्ड सीन्स से ही पाया था फेम
05 / 10

Mallika Sherawat ने बोल्ड सीन्स से ही पाया था फेम

2000 की शुरुआत में मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और इमरान हाशमी के साथ भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इन सीन्स ने मल्लिका शेरावत को रातों-रात फेम तो दे दिया लेकिन एक वक्त के बाद ये फेम उनका करियर नहीं बचा पाया था।

Tanushree Dutta से भी हुई गलती
06 / 10

Tanushree Dutta से भी हुई गलती

आशिक बनाया आपने फिल्म किसे याद नहीं है? इस फिल्म में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के बीच फिल्माया गया गाना आशिक बनाया आपने रातों रात वायरल हो गया था। तनुश्री इस गाने से स्टार तो बन गईं लेकिन उनका सुपरस्टार बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाया।

Sunny Leone कभी नहीं बदल पायी अपनी इमेज
07 / 10

Sunny Leone कभी नहीं बदल पायी अपनी इमेज

अदाकारा सनी लियोनी को उम्मीद थी कि वो बॉलीवुड में आकर अपनी इमेज बदल डालेंगी लेकिन ऐसा हो न सका। सनी लियोनी को इंडस्ट्री ने हॉट मूवीज में ही कास्ट किया। इन सीन्स की वजह से सनी लियोनी को कभी भी अच्छी फिल्में करने का मौका नहीं मिला।

Poonam Pandey भी हॉट सीन्स की नैया पर सवार होकर आईं बॉलीवुड में
08 / 10

Poonam Pandey भी हॉट सीन्स की नैया पर सवार होकर आईं बॉलीवुड में

इंटरनेट पर बोल्ड फोटोज और वीडियोज से दर्शकों का दिल धड़काने वाली अदाकारा पूनम पांडे जब बॉलीवुड में आईं तब उन्हों हॉट मूवीज का सहारा लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि ये बोल्ड मूवीज उनकी इमेज के लिए फिट हैं और दर्शक उन्हें दिल से स्वीकार करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वो कुछ मूवीज करने के बाद आउट हो गईं।और पढ़ें

Paulmi Dam को भी नहीं मिला हेट स्टोरी का फायदा
09 / 10

Paulmi Dam को भी नहीं मिला हेट स्टोरी का फायदा

पाओली डैम ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्हें हॉट हसीना के रूप में पहचान मिली थी। फिल्म हेट स्टोरी में पाओली ने कमाल का काम भी किया था लेकिन बोल्ड सीन्स ने उनकी अच्छी एक्टिंग को दबा दिया और वो कभी भी अच्छे रोल्स के लिए कन्सीडर नहीं की गईं। इन दिनों पाओली को छोटे-छोटे रोल्स करती दिख जाती हैं।

Mannara Chopra भी अपनाया शॉर्टकर हो गईं फ्लॉप
10 / 10

Mannara Chopra भी अपनाया शॉर्टकर, हो गईं फ्लॉप

प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ने भी शॉर्टकट अपनाने का फैसला लिया और खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। मन्नारा चोपड़ा के बोल्ड सीन्स काफी वायरल हुए, जिनसे उन्हें बिग बॉस का ऑफर तो मिल गया लेकिन अच्छी फिल्मों के लिए वो आज भी तरस ही रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited