सफेद रंग की साड़ी में Malvika Mohanan ने खिंचवाईं हॉट पिक्स, फैन्स का धड़क उठा दिल

साउथ फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई बोल्ड और सिजलिंग पिक्स शेयर की हैं। समंदर के पानी में खड़े होकर मालविका एक के बाद एक किलर पोज देती नजर आ रही हैं। देखें एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट पिक्स...

01 / 08
Share

सफेद रंग की साड़ी में Malvika Mohanan ने खिंचवाईं हॉट पिक्स,

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक मालविका मोहनन का बेहद हॉट अवतार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इन पिक्स में मालविका को सफेद रंग की साड़ी में बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है। मालविका की इन पिक्स को देखने के लिए फैन्स के भी पसीने छूट गए है। आइए मालविका मोहनन की इन लेटेस्ट पिक्स पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

परी जैसी लग रही हैं मालविका

समंदर के पानी में फोटो क्लिक कराते हुए मालविका मोहनन एकदम परी जैसी लग रही हैं। उनकी सादगी पर फैन्स फिदा हो गए है।

03 / 08
Share

किलर पोज देती दिखीं मालविका

मालविका मोहनन को सफेद रंग की साड़ी में किलर पोज देते हुए देखा जा सकता है। ये पिक्स इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं।

04 / 08
Share

मदहोश कर देगा मालविका का ये अवतार

मालविका मोहनन का ये बोल्ड और हसीन अवतार आपको मदहोश कर देगा। पिक्स ने इंटरनेट पर फैन्स का दिल जीत लिया है।

05 / 08
Share

डस्की लुक देख दीवाने हुए फैन्स

मालविका मोहनन का डस्की लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। उनके लुक्स को देख फैन्स दीवाने हो गए हैं।

06 / 08
Share

पानी में गोते लगाती आईं नजर

मालविका मोहनन को समंदर के पानी में गोते लगाते हुए देख लोग हैरान रह गए हैं। पिक्स पर कमेंट्स की बौछार हो रही है।

07 / 08
Share

बैकलेस ब्लाउज में मालविका ने ढाया कहर

मालविका मोहनन ने सफेद रंग की साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो अप्सरा लग रही हैं।

08 / 08
Share

अदा ने किया कायल

मालविका मोहनन की अदा का कोई भी कायल हो जाएगा। इस अवतार ने लोगों का दिल लूट लिया है।