सफेद रंग की साड़ी में Malvika Mohanan ने खिंचवाईं हॉट पिक्स, फैन्स का धड़क उठा दिल
साउथ फिल्म एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई बोल्ड और सिजलिंग पिक्स शेयर की हैं। समंदर के पानी में खड़े होकर मालविका एक के बाद एक किलर पोज देती नजर आ रही हैं। देखें एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट पिक्स...
सफेद रंग की साड़ी में Malvika Mohanan ने खिंचवाईं हॉट पिक्स,
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक मालविका मोहनन का बेहद हॉट अवतार सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इन पिक्स में मालविका को सफेद रंग की साड़ी में बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है। मालविका की इन पिक्स को देखने के लिए फैन्स के भी पसीने छूट गए है। आइए मालविका मोहनन की इन लेटेस्ट पिक्स पर डालें एक नजर...
परी जैसी लग रही हैं मालविका
समंदर के पानी में फोटो क्लिक कराते हुए मालविका मोहनन एकदम परी जैसी लग रही हैं। उनकी सादगी पर फैन्स फिदा हो गए है।
किलर पोज देती दिखीं मालविका
मालविका मोहनन को सफेद रंग की साड़ी में किलर पोज देते हुए देखा जा सकता है। ये पिक्स इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं।
मदहोश कर देगा मालविका का ये अवतार
मालविका मोहनन का ये बोल्ड और हसीन अवतार आपको मदहोश कर देगा। पिक्स ने इंटरनेट पर फैन्स का दिल जीत लिया है।
डस्की लुक देख दीवाने हुए फैन्स
मालविका मोहनन का डस्की लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। उनके लुक्स को देख फैन्स दीवाने हो गए हैं।
पानी में गोते लगाती आईं नजर
मालविका मोहनन को समंदर के पानी में गोते लगाते हुए देख लोग हैरान रह गए हैं। पिक्स पर कमेंट्स की बौछार हो रही है।
बैकलेस ब्लाउज में मालविका ने ढाया कहर
मालविका मोहनन ने सफेद रंग की साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो अप्सरा लग रही हैं।
अदा ने किया कायल
मालविका मोहनन की अदा का कोई भी कायल हो जाएगा। इस अवतार ने लोगों का दिल लूट लिया है।
महाकुंभ में कहां छिपकर बैठा है कुंभकर्ण, दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
7 खास मोमेंट जिसने वानखेड़े को बना दिया ऐतिहासिक मैदान
IQ Test: जीनियसों के नाना कहलाने वाले ही 532 की भीड़ में 534 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें
सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन,जानें किन पदों पर कौन कर सकता है अप्लाई
Stars Spotted Today: पति सिद्धार्थ की बाहों में बाहें डाल घूमने निकलीं कियारा, जैकलीन का देसी लुक फैंस को लगा प्यारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited