Malvika Raaj Wedding: K3G की छोटी पूजा ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच लिये फेरे

Malvika Raaj Ties Knot With Boyfriend Pranav Bagga: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग शादी रचाई है। मालविका राज और प्रणव बग्गा ने गोवा में परिवार और खास दोस्तों के बीच फेरे लिये।

Malvika Raaj Wedding K3G की छोटी पूजा ने बिजनेसमैन संग रचाई शादी गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच लिये फेरे
01 / 07

Malvika Raaj Wedding: K3G की छोटी पूजा ने बिजनेसमैन संग रचाई शादी, गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच लिये फेरे ​

Malvika Raaj Ties Knot With Boyfriend Pranav Bagga: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा संग शादी रचाई है। मालविका राज और प्रणव बग्गा ने गोवा में परिवार और खास दोस्तों के बीच फेरे लिये, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की हैं। मालविका राज और प्रणव बग्गा को उनकी शादी के लिए फैंस भी खूब बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं मालविका राज की इन तस्वीरों पर-

गोल्डन लहंगे में प्यारी लगीं मालविका राज
02 / 07

गोल्डन लहंगे में प्यारी लगीं मालविका राज

मालविका राज ने अपनी शादी के इस खास अवसर पर लाल जोड़ा न पहनकर गोल्डन जोड़ा पहना, जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखने लायक रहा।

गोवा में रचाई शादी
03 / 07

गोवा में रचाई शादी

​मालविका राज ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ गोवा की खूबसूरती के बीच सात फेरे लिये। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए।​

मालविका ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं शादी की झलकियां
04 / 07

मालविका ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं शादी की झलकियां

​मालविका राज ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा दिल प्यार और आभार से भर आया है।"​

नए जोड़े की बलाएं ले रहे हैं फैंस
05 / 07

नए जोड़े की बलाएं ले रहे हैं फैंस

​बता दें कि मालविका राज और प्रणव बग्गा की शादी की तस्वीरें देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में दोनों का अंदाज भी देखने लायक रहा। जहां प्रणव पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते दिखे तो वहीं एक्ट्रेस पति की आंखों में खोई नजर आईं।​

अगस्त में मालविका राज ने की थी सगाई
06 / 07

अगस्त में मालविका राज ने की थी सगाई

बता दें कि मालविका राज और प्रणव बग्गा ने अगस्त के महीने में सगाई की थी। प्रणव ने बेहद शानदार अंदाज में एक्ट्रेस को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।

एंटरप्रेन्योर हैं प्रणव बग्गा
07 / 07

एंटरप्रेन्योर हैं प्रणव बग्गा

बता दें कि मालविका राज के पति प्रणव बग्गा एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह फैशन, एडवर्टाइज और मार्केटिंग की दुनिया में बिजनेस करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited