बिहार की Manisha Rani ने धूमधाम से की 'छठ पर्व' की शुरुआत, कुंवारे पन में नाक से माथे तक भरा सिंदूर

Manisha Rani Chhath Festival: बिग बॉस ओटीटी 2 फ़ेम मनीषा रानी (Manisha Rani) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। अब इस बीच जहां पूरा बिहार छठ पर्व की धूमधाम से शुरुआत कर रहा है। वहीं आज मनीषा रानी की छठ मानते हुए तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने 16 शृंगार किया है। आइए एक नजर डालते हैं।

बिहार की Manisha Rani ने धूमधाम से की छठ पर्व की शुरुआत
01 / 07

बिहार की Manisha Rani ने धूमधाम से की 'छठ पर्व' की शुरुआत

Manisha Rani Chhath Festival: बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम मनीषा रानी (Manisha Rani) बिहारी की क्वीन हैं। अपने मदमस्त अंदाज के लिए वह हमेशा सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। इस बीच छठ के महापर्व पर एक्ट्रेस ने आज अपनी सुन्दर तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह छठ पर्व की शुरुआत करते दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्होंने 16 शृंगार भी किया है। आइए मनीषा रानी की खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

मनीषा  रानी Manisha Rani
02 / 07

मनीषा रानी (Manisha Rani)

बिग बॉस ओटीटी 3 की क्वीन ने आज सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की है। जिसमें उन्होंने 16 शृंगार किया है और वह सभी बिहारियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं।

मनीषा रानी बनी दुल्हन
03 / 07

मनीषा रानी बनी दुल्हन

बिहार की मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की शृंखला शेयर की हैं। जिसमें वह बिल्कुल दुल्हन जैसी लग रही हैं। मनीषा ने सुन्दर लाल रंग की साड़ी से लेकर माथे में सिंदूर तक लगाया हुआ है।

मनीषा रानी ने नाक से माथे तक लगाया सिंदूर
04 / 07

मनीषा रानी ने नाक से माथे तक लगाया सिंदूर

मनीषा रानी ने आज छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें हमारी कुंवारी मनीषा नाक से माथे तक सिंदूर लगाए नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देख ऐसा लगता है बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम का कोई नया वीडियो आने वाला है।

मनीषा रानी ने दी छठ पर्व की बधाइयाँ
05 / 07

मनीषा रानी ने दी 'छठ पर्व' की बधाइयाँ

बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम मनीषा रानी ने आज दुल्हन की तरह सज कर अपनी तस्वीर पोस्ट की हैं। उस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा "हम बिहारियों का प्यार है छठ पूजा।"

फैंस ने उतारी मनीषा रानी की नजरें
06 / 07

फैंस ने उतारी मनीषा रानी की नजरें

मनीषा रानी ने जिस घड़ी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की उसी समय उनके फैंस ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा "छठ मैया आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें।"

मनीषा रानी ने छठी मैया को दिया अर्घ
07 / 07

मनीषा रानी ने छठी मैया को दिया अर्घ

बिहार की मनीषा रानी की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह छठी मैया को अर्घ देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने 16 शृंगार किया हुआ है और सीधे पपल्ले की साड़ी पहनी हुई हैं। इसमें कोई शक नहीं की वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited