Mannara Chopra ने परिवार संग धूमधाम से मनाया 33वां जन्मदिन, लाइमलाइट लूट ले गईं मिमी दीदी और निक जीजू

Mannara Chopra Celebrates 33rd Birthday With Priyanka Chopra And Family: मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 17' फेम मन्नारा चोपड़ा ने बीते दिन अपना 33वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 10
Share

mannara chopra birthday celebration

Mannara Chopra Celebrates 33rd Birthday With Priyanka Chopra And Family: तेलुगू और बॉलीवुड फिल्मों से लेकर 'बिग बॉस 17' तक अपनी राह तय करने वाली मन्नारा चोपड़ा का कल 33वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। मन्नारा चोपड़ा ने बीते दिन परिवार और खास दोस्तों के साथ अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट की एक्साइटमेंट देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं मन्नारा चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पर-

02 / 10
Share

रेड ड्रेस में खूबसूरत लगीं मन्नारा चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा ने अपनी बर्थडे पार्टी पर रेड ड्रेस पहनकर एंट्री की, जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखने लायक रहा। फैंस भी मन्नारा की तारीफ करते नजर आए।

03 / 10
Share

व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत लगीं प्रियंका चोपड़ा

मन्नारा चोपड़ा से इतर प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट ड्रेस पहन बहन की बर्थडे पार्टी में एंट्री की। उनका लुक भी लाइमलाइट चुराने के काबिल दिखा।

04 / 10
Share

मन्नारा ने बहन संग जमकर दिये पोज

मन्नारा चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ जमकर पोज देती दिखाई दीं। इस दौरान उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर रही।

05 / 10
Share

बहनों को साथ देख फैंस ने की तारीफ

मन्नारा चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा को साथ देख फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी बॉन्डिंग को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। बता दें कि मन्नारा चोपड़ा, अपनी बहन को मिमी दीदी कहती हैं।

06 / 10
Share

निक जोनस ने लूटी लाइमलाइट

मन्नारा चोपड़ा के जन्मदिन पर निक जोनस ने भी लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं चोड़ी। उन्होंने अपनी पत्नी और साली साहिबा के साथ खूब पोज दिया।

07 / 10
Share

मामी मधु चोपड़ा संग दिखीं बर्थडे गर्ल

मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधू चोपड़ा भी आईं। एक्ट्रेस ने अपनी मामी के साथ भी जमकर पोज दिया। बता दें कि मधू चोपड़ा संग मन्नारा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

08 / 10
Share

रवि दुबे और सर्गुन मेहता भी आए नजर

मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे की रौनक बढ़ाने के लिए रवि दुबे और सर्गुन मेहता भी पहुंचे। जहां सर्गुन रेड ड्रेस में दिखीं तो वहीं रवि दुबे ने व्हाइट आउटफिट में डैशिंग लुक दिखाया।

09 / 10
Share

पूरे परिवार ने साथ दिया पोज

मन्नारा चोपड़ा ने अपने पूरे परिवार के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं। इसमें उनकी मम्मी और बहन मिताली हांडा भी नजर आए।

10 / 10
Share

मन्नारा ने प्रियंका को खिलाया केक

केक कट करने के बाद मन्नारा चोपड़ा ने मामी मधू चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा को केक खिलाया। इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।