Mannara Chopra ने परिवार संग धूमधाम से मनाया 33वां जन्मदिन, लाइमलाइट लूट ले गईं मिमी दीदी और निक जीजू
Mannara Chopra Celebrates 33rd Birthday With Priyanka Chopra And Family: मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 17' फेम मन्नारा चोपड़ा ने बीते दिन अपना 33वां जन्मदिन मनाया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
mannara chopra birthday celebration
Mannara Chopra Celebrates 33rd Birthday With Priyanka Chopra And Family: तेलुगू और बॉलीवुड फिल्मों से लेकर 'बिग बॉस 17' तक अपनी राह तय करने वाली मन्नारा चोपड़ा का कल 33वां जन्मदिन था। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। मन्नारा चोपड़ा ने बीते दिन परिवार और खास दोस्तों के साथ अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट की एक्साइटमेंट देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं मन्नारा चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज पर-
रेड ड्रेस में खूबसूरत लगीं मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा ने अपनी बर्थडे पार्टी पर रेड ड्रेस पहनकर एंट्री की, जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखने लायक रहा। फैंस भी मन्नारा की तारीफ करते नजर आए।
व्हाइट ड्रेस में खूबसूरत लगीं प्रियंका चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा से इतर प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट ड्रेस पहन बहन की बर्थडे पार्टी में एंट्री की। उनका लुक भी लाइमलाइट चुराने के काबिल दिखा।
मन्नारा ने बहन संग जमकर दिये पोज
मन्नारा चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ जमकर पोज देती दिखाई दीं। इस दौरान उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर रही।
बहनों को साथ देख फैंस ने की तारीफ
मन्नारा चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा को साथ देख फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी बॉन्डिंग को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। बता दें कि मन्नारा चोपड़ा, अपनी बहन को मिमी दीदी कहती हैं।
निक जोनस ने लूटी लाइमलाइट
मन्नारा चोपड़ा के जन्मदिन पर निक जोनस ने भी लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं चोड़ी। उन्होंने अपनी पत्नी और साली साहिबा के साथ खूब पोज दिया।
मामी मधु चोपड़ा संग दिखीं बर्थडे गर्ल
मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधू चोपड़ा भी आईं। एक्ट्रेस ने अपनी मामी के साथ भी जमकर पोज दिया। बता दें कि मधू चोपड़ा संग मन्नारा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
रवि दुबे और सर्गुन मेहता भी आए नजर
मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे की रौनक बढ़ाने के लिए रवि दुबे और सर्गुन मेहता भी पहुंचे। जहां सर्गुन रेड ड्रेस में दिखीं तो वहीं रवि दुबे ने व्हाइट आउटफिट में डैशिंग लुक दिखाया।
पूरे परिवार ने साथ दिया पोज
मन्नारा चोपड़ा ने अपने पूरे परिवार के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं। इसमें उनकी मम्मी और बहन मिताली हांडा भी नजर आए।
मन्नारा ने प्रियंका को खिलाया केक
केक कट करने के बाद मन्नारा चोपड़ा ने मामी मधू चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा को केक खिलाया। इससे जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited