8 फिल्मों को ठेंगा दिखाकर Manoj Bajpayee ने फोड़ी थी अपनी किस्मत, वरना होते शाहरुख-आमिर से बड़े स्टार

Manoj Bajpayee Rejected Movies: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' से लेकर आमिर खान की 'दंगल' सहित मनोज बाजपेयी ने अपने करियर ने कई शानदार फिल्मों को लात मारी। इस लिस्ट को देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

8 फिल्मों को ठेंगा दिखाकर Manoj Bajpayee ने फोड़ी थी अपनी किस्मत
01 / 09

8 फिल्मों को ठेंगा दिखाकर Manoj Bajpayee ने फोड़ी थी अपनी किस्मत

Manoj Bajpayee Rejected Movies: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म 'भैया जी' 24 मई को रिलीज हुई है। यह मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। अपने अब तक के करियर में मनोज बाजपेयी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकराया है। अगर मनोज बाजपेयी ने इन फिल्मों को रिजेक्टेड ना किया होता तो वो शाहरुख खान और आमिर खान से बड़े स्टार होते। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें

देवदास Devdas-2002
02 / 09

देवदास (Devdas-2002)

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' में जैकी श्रॉफ का रोल पहले मनोज बाजपेयी को संजय लीला भंसाली ने ऑफर किया था। अभिनेता ने साइड रोल निभाने से मना कर दिया था।

भूत Bhoot-2003
03 / 09

भूत (Bhoot-2003)

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत' में मनोज बाजपेयी को कास्ट किया जाना था लेकिन कुछ विवाद होने के बाद मेकर्स ने अजय देवगन को ले लिया।

वॉटर Water-2005
04 / 09

वॉटर (Water-2005)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम स्टारर 'वॉटर' में मनोज बाजपेयी को अहम भूमिका मिली थी लेकिन इस फिल्म को अभिनेता ने रिजेक्ट कर दिया।

ओमकारा Omkara-2006
05 / 09

ओमकारा (Omkara-2006)

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा' के लिए मनोज बाजपेयी को कास्ट किया जाना था लेकिन बजट के कारण उनकी जगह मेकर्स ने सैफ अली खान को कास्ट किया।

रंग दे बसंती Rang De Basanti-2006
06 / 09

रंग दे बसंती (Rang De Basanti-2006)

'रंग दे बसंती' के लिए मेकर्स की पहली पसंद आमिर खान नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी थे। अभिनेता द्वारा फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

पान सिंह तोमर Paan Singh Tomar-2010
07 / 09

पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar-2010)

इरफान खान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए मेकर्स सबसे पहले मनोज बाजपेयी को लेना चाहते थे लेकिन अभिनेता ने किसी कारण ये फिल्म नहीं की।

जज्बा Jazbaa-2015
08 / 09

जज्बा (Jazbaa-2015)

'जज्बा' के लिए मनोज बाजपेयी से बातचीत की गई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना किया और ये इरफान खान के पास चली गई।

दंगल Dangal-2016
09 / 09

दंगल (Dangal-2016)

मनोज बाजपेयी को आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' भी ऑफर हुई थी। इस फिल्म उन्हें गीता फोगत के कोच की भूमिका निभानी थी लेकिन अभिनेता ने इसे ठुकरा दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited