शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों से किया किनारा, विदेश में जी रही हैं लग्जरियस लाइफ

बॉलीवुड और टीवी की इन हसीनाओं ने अपने समय पर इंडस्ट्री पर राज किया था। लेकिन शादी के बाद इन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया। पति संग लग्जीरियस लाइफ जी रही है।

01 / 05
Share

रंभा

एक्ट्रेस रंभा ने अपने समय में गोविंदा से लेकर सुनील शेट्टी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की पीक पर बिजनेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाथन से शादी कर ली और कनाडा में जाकर रहने लगी।

02 / 05
Share

​​मीनाक्षी शेषाद्री​

90 के दशक में अपनी एक्टिंग से जादू चलाने वाली मीनाक्षी शेषाद्री ने पीक पर करियर को छोड़कर शादी कर ली। एक्ट्रेस शादी के बाद पति के साथ अमेरिका में रहने लगी।

03 / 05
Share

सेलिना जेटली

सेलिना जेटली ने विदेशी से शादी कर ली और उनके साथ रहती हैं। एक्ट्रेस के तीन बच्चे हैं।

04 / 05
Share

मिहिका वर्मा

मिहिका वर्मा को ये है मोहब्बते शो से पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने साल 2016 में एनआरआई बिजनेसमैंन आनंद से शादी की। अब एक्ट्रेस पति के साथ ही रहती हैं। ​

05 / 05
Share

​शिल्पा शिरोडकर

90 के दशक की पॉ़पुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर शादी के बाद पति के साथ दुबई शिफ्ट हो गईं।