​26 सालों में इतनी बदल गई है Sunny Deol की ये हीरोइन, खूबसूरती देख फिसल गया था कुमार सानु का दिल​

​क्या आपको याद है 90 के दशक की वो हीरोइन जिसकी खूबसूरती के आगे हर हसीना फेल हो गई थी। जब-जब वह स्क्रीन पर आती थी लोग सीटी बजाते हुए नहीं थकते थे। इस एक्ट्रेस ने 26 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया था ये कोई और नहीं बल्कि मीनाक्षी शेषाद्रि हैं।

मीनाक्षी शेषाद्रि
01 / 08

मीनाक्षी शेषाद्रि

दामिनी,घातक , हीरो जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर छाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि के बॉलीवुड में चर्चे होते थे। उनकी खूबसूरत आंखों के सभी दीवाने थे। लेकिन एक्ट्रेस ने जल्द ही शादी करने के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया, आजकल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और छाई हुई हैं। आइए आपको दिखाते हैं कैसा हो गया है उनका लुकऔर पढ़ें

खूबसूरती का दीवाना था बॉलीवुड
02 / 08

खूबसूरती का दीवाना था बॉलीवुड

मीनाक्षी शेषाद्रि पहली बार फिल्म पेंटर बाबू में नजर आई थी। पहली फिल्म में मीनाक्षी की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया था। इसी के साथ उनकी सादगी और खूबसूरती के हर जगह चर्चे होने लगे थे।

इन फिल्मों में आई नजर
03 / 08

इन फिल्मों में आई नजर

मीनाक्षी ने बेशक कुछ ही साल बॉलीवुड में काम किया हो लेकिन उनकी हर फिल्म आज भी यादगार है । वह दामिनी, आदमी खिलौना हैं। जुर्म , घर हो तो ऐसा , घातक का हिस्सा रही और उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

कुमार सानु संग जुड़ा नाम
04 / 08

कुमार सानु संग जुड़ा नाम

मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम बॉलीवुड के नामी सिंगर कुमार सानु संग जुड़ चुका है। कहा जाता है कि फिल्म जुर्म के सेट पर कुमार मीनाक्षी की खूबसूरती देखकर लट्टू हो गए थे। उस समय सानु शादीशुदा थे और उन्होंने मीनाक्षी के लिए डिवोर्स तक ले लिया था।

छोड़ दिया बॉलीवुड
05 / 08

छोड़ दिया बॉलीवुड

करीब 26 साल पहले मीनाक्षी की आखिरी फिल्म घातक आई थी जिसने छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद मीनाक्षी ने शादी कर ली और वह विदेश शिफ्ट हो गई। इसके बाद उन्हें कम ही देखा गया।

सोशल मीडिया क्वीन
06 / 08

सोशल मीडिया क्वीन

उनके चाहने वाले आज भी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। 60 की उम्र में मीनाक्षी शेषाद्रि सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रील शेयर करती हैं।

अब ऐसी दिखती है मीनाक्षी
07 / 08

अब ऐसी दिखती है मीनाक्षी

26 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि कुछ ऐसी नजर आती हैं। उन्हें देखकर कोई बता नहीं सकता कि वह 60 साल की हैं। उनके फैशन के आगे आज भी कई एक्ट्रेस फेल हैं।

क्लासिकल डान्सर
08 / 08

क्लासिकल डान्सर

एक्टिंग छोड़ने के बाद मीनाक्षी अमेरिका चली गई और उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा काम क्लासिकल डांस किया। उन्हें कथक, भरतनाट्यम जैसी सभी डांस आते हैं। जिसे वह आज भी करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited