​26 सालों में इतनी बदल गई है Sunny Deol की ये हीरोइन, खूबसूरती देख फिसल गया था कुमार सानु का दिल​

​क्या आपको याद है 90 के दशक की वो हीरोइन जिसकी खूबसूरती के आगे हर हसीना फेल हो गई थी। जब-जब वह स्क्रीन पर आती थी लोग सीटी बजाते हुए नहीं थकते थे। इस एक्ट्रेस ने 26 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया था ये कोई और नहीं बल्कि मीनाक्षी शेषाद्रि हैं।

01 / 08
Share

मीनाक्षी शेषाद्रि

दामिनी,घातक , हीरो जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर छाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि के बॉलीवुड में चर्चे होते थे। उनकी खूबसूरत आंखों के सभी दीवाने थे। लेकिन एक्ट्रेस ने जल्द ही शादी करने के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया, आजकल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और छाई हुई हैं। आइए आपको दिखाते हैं कैसा हो गया है उनका लुक

02 / 08
Share

खूबसूरती का दीवाना था बॉलीवुड

मीनाक्षी शेषाद्रि पहली बार फिल्म पेंटर बाबू में नजर आई थी। पहली फिल्म में मीनाक्षी की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया था। इसी के साथ उनकी सादगी और खूबसूरती के हर जगह चर्चे होने लगे थे।

03 / 08
Share

इन फिल्मों में आई नजर

मीनाक्षी ने बेशक कुछ ही साल बॉलीवुड में काम किया हो लेकिन उनकी हर फिल्म आज भी यादगार है । वह दामिनी, आदमी खिलौना हैं। जुर्म , घर हो तो ऐसा , घातक का हिस्सा रही और उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

04 / 08
Share

कुमार सानु संग जुड़ा नाम

मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम बॉलीवुड के नामी सिंगर कुमार सानु संग जुड़ चुका है। कहा जाता है कि फिल्म जुर्म के सेट पर कुमार मीनाक्षी की खूबसूरती देखकर लट्टू हो गए थे। उस समय सानु शादीशुदा थे और उन्होंने मीनाक्षी के लिए डिवोर्स तक ले लिया था।

05 / 08
Share

छोड़ दिया बॉलीवुड

करीब 26 साल पहले मीनाक्षी की आखिरी फिल्म घातक आई थी जिसने छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद मीनाक्षी ने शादी कर ली और वह विदेश शिफ्ट हो गई। इसके बाद उन्हें कम ही देखा गया।

06 / 08
Share

सोशल मीडिया क्वीन

उनके चाहने वाले आज भी उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। 60 की उम्र में मीनाक्षी शेषाद्रि सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रील शेयर करती हैं।

07 / 08
Share

अब ऐसी दिखती है मीनाक्षी

26 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि कुछ ऐसी नजर आती हैं। उन्हें देखकर कोई बता नहीं सकता कि वह 60 साल की हैं। उनके फैशन के आगे आज भी कई एक्ट्रेस फेल हैं।

08 / 08
Share

क्लासिकल डान्सर

एक्टिंग छोड़ने के बाद मीनाक्षी अमेरिका चली गई और उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा काम क्लासिकल डांस किया। उन्हें कथक, भरतनाट्यम जैसी सभी डांस आते हैं। जिसे वह आज भी करती हैं।