Mirzapur की डिम्पी उर्फ Harshita Shekhar Gaur ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रोल्स बोले 'गुड्डू भैया को पता है...'

Harshita Shekhar Gaur Hot Pics: एमेजॉन की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली अदाकारा हर्षिता शेखर गौर ने इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो कातिलाना पोज देती दिखाई दे रही हैं। हर्षिता की ये तस्वीरें देखने के बाद लोग उनके मजे ले रहे हैं।

01 / 06
Share

मिर्जापुर की डिम्पी ने कराया हॉट फोटोशूट, पार की बोल्डनेस की सारी हदें

Harshita Shekhar Gaur Hot Pics: बॉलीवुड अदाकारा हर्षिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करके लोगों को दीवाना बना दिया है। हर्षिता गौर लेटेस्ट फोटोशूट में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस की सांसें थम गई हैं। हर्षिता ने पीली साड़ी में फोटोशूट कराया है, जिस कारण लोग उनकी तुलना अप्सरा से कर रहे हैं।

02 / 06
Share

Harshita Shekhar Gaur ने कराया कातिलाना फोटोशूट

मिर्जापुर सीरीज से लोगों के बीच मशहूर हुई अदाकारा हर्षिता शेखर गौर ने इंस्टाग्राम पर कातिलाना फोटोशूट शेयर किया है, जिस पर लोग लगातार प्यार बरसा रहे हैं।

03 / 06
Share

​Harshita Shekhar Gaur ने पीली साड़ी में गजब पोज

मिर्जापुर में डिम्पी ने बेहद साधारण लड़की का किरदार प्ले किया था। हालांकि लेटेस्ट फोटोशूट में वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। हर्षिता ने पीली साड़ी में जो पोज दिए हैं, वो लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं।

04 / 06
Share

Harshita Shekhar Gaur रिवीलिंग साड़ी पहने आई नजर

हर्षिता ने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वो बिना ब्लाउज के नजर आ रही हैं। हर्षिता ने फोटोशूट के लिए रिवीलिंग साड़ी बांधी है, जिस कारण लोग उन्हें थोड़ा ट्रोल भी कर रहे हैं।

05 / 06
Share

गुड्डी भैया को बीच में लेकर आए ट्रोल्स

हर्षिता गौर ने मिर्जापुर में गुड्डू भैया की बहन का किरदार प्ले किया था। जिस कारण लोग तस्वीरों पर लगातार कमेंट करके बोल रहे हैं कि क्या गुड्डू भैया को इस फोटोशूट के बारे में पता है?

06 / 06
Share

मिर्जापुर 3 का लोगों को है इंतजार

जिस तरह से डिम्पी के फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं, वैसे ही मिर्जापुर 3 को लेकर लोगों के दिलों में आग लगी हुई है। हर कोई इस सीरीज का इंतजार कर रहा है।