Mohsin Khan ने नायरा का हाथ छोड़ इस TV हसीना संग लिए 7 फेरे! तस्वीरें देख फैंस बोले ' शादी कब कर ली...'

Mohsin Khan and Kanika Mann wedding photos viral: ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार मोहसिन खान (Mohsin Khan) और टीवी अभिनेत्री कनिका मान (Kanika Mann) की शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए अब इस छोटी सी रिपोर्ट के जरिए जानते हैं इन तस्वीरों का सच।

Mohasin Khan-Kanika Mann ने लिए 7 फेरे
01 / 07

Mohasin Khan-Kanika Mann ने लिए 7 फेरे?

Mohsin Khan and Kanika Mann wedding photos viral: गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फ़ेम (Guddan Tumse Na Ho Payega) कनिका मान (Kanika Mann) और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) फ़ेम मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कल बीते दिन अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कर फ़ैस को उत्साहित कर दिया है। बता दें कि मोहसिन खान और कनिका मान की शादी की तस्वीरें सामने आ रही है। एक तरफ लाल जोड़े में कनिका बहुत सुन्दर लग रही है वहीं मोहसिन नीले कुर्ते में दिल जीत रहे हैं। आइए अब इन तस्वीरों के पीछे का सच पता लगाते हैं। और पढ़ें

एक दूजे के हुए Mohsin Khan-Kanika Mann
02 / 07

एक दूजे के हुए Mohsin Khan-Kanika Mann!

बीते दिन कनिका मान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसे देख कर आग रहा है कि उन्होंने टीवी अभिनेता मोहसिन खान संग शादी कर ली है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये तस्वीरें इस स्टार जोड़ी के नए गाने की है।

Kanika Mann की वेडिंग रिंग
03 / 07

Kanika Mann की वेडिंग रिंग

टीवी अभिनेत्री कनिका मान की लाल जोड़े में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि कनिका अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Mohsin Khan-Kanika Mann के शादी का मंडप
04 / 07

Mohsin Khan-Kanika Mann के शादी का मंडप

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार मोहसिन खान और कनिका मान का नया सॉन्ग वीडियो आया है। ये शादी और मंडप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वहीं से वायरल हो रही है। बता दें कि गाने का पान "दुआ कीजिए है"

सेल्फ़ी क्लिक करते नजर आए Mohsin Khan-Kanika Mann
05 / 07

सेल्फ़ी क्लिक करते नजर आए Mohsin Khan-Kanika Mann

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कनिका मान पूरी तरीके से दुल्हन बनी हुई है और मोहसिन दूल्हे राजा बने हुए हैं। इस तस्वीर मे नया जोड़ा सेल्फ़ी क्लिक करते नजर आ रहा है।

खूबसूरत एंट्री लेते Mohsin Khan-Kanika Mann
06 / 07

खूबसूरत एंट्री लेते Mohsin Khan-Kanika Mann

मोहसिन खान-कनिका मान की इन तस्वीरों ने बवाल मचा दिया है। इस खूबसूरत जोड़े को शादी करते देख फैंस खुश भी है और उनके मन में कई सवाल भी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस लिख रहे हैं "आपकी शादी कब हुई।"

दुआ कीजिए गाना यूट्यूब पर हुआ रिलीज
07 / 07

'दुआ कीजिए' गाना यूट्यूब पर हुआ रिलीज

टीवी अभिनेता मोहसिन खान और अभिनेत्री कनिका मान का एक साथ नया गाना आया है। इस गाने का नाम "दुआ कीजिए" है। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited