​Ali Fazal की बाहों में आराम फरमाते हुए Richa ने दिखाई बेबी बंप की झलक, तस्वीरों पर वारे-वारे गए फैंस​

​बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्डा जल्द ही मां बनने वाली हैं और उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। हाल ही में ऋचा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। आइए आपको दिखाते हैं ये प्यारी तस्वीरें

प्यार में डूबे ऋचा-अली
01 / 07

प्यार में डूबे ऋचा-अली

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में अपनी मेटर्निटी फोटो शूट की तसवीरें साझा की हैं जिसमें कपल एक-दूजे की बाहों में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं । तस्वीरों को देखकर फैंस भी बच्चे के आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। यहां देखें कपल की ये लेटेस्ट तस्वीरें

मां बनने वाली है ऋचा
02 / 07

मां बनने वाली है ऋचा

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। कभी भी उनके घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंज सकती है। इसकी खुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की और तस्वीरों की झलक दिखाई।

पति की बाहों में ऋचा
03 / 07

पति की बाहों में ऋचा

ऋचा चड्ढा ने यादगार फोटोशूट कराया जिसमें वह पति अलि फजल की बाहों में आराम फरमाती नजर आई। ऋचा के चेहरे पर बच्चे से मिलने की बेताबी साफ दिख रही है।

दिया ये कैप्शन
04 / 07

दिया ये कैप्शन

पोस्ट साझा करते हुए ऋचा ने एक प्यारा स कैप्शन भी लिखा- इतना शुद्ध प्रेम दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय प्रकाश की किरण के? इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरा साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल , इस जीवन और कई और जीवन में, तारों और आकाशगंगाओं के माध्यम से… हमारे प्राकृतिक आवास में हमें शूट करने के लिए जीनियस को लाने के लिए धन्यवादऔर पढ़ें

इस मंत्र से के साथ किया पोस्ट
05 / 07

इस मंत्र से के साथ किया पोस्ट

हम प्रकाश के योद्धा, करुणा, सहानुभूति, उपचार और सबसे बढ़कर प्रेम की संतान पैदा करें।आमीन!ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते।पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥

हीरामंडी में आई थी नजर
06 / 07

हीरामंडी में आई थी नजर

हाल ही में ऋचा चड्डा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थी। ऋचा ने प्रेग्नन्सी में सीरीज का प्रोमो किया था, जिसमें वह अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती दिखी थी ।

मिर्जापुर से छाए अली
07 / 07

मिर्जापुर से छाए अली

वहीं अली फजल इन दिनों मिर्जापुर 3 में नजर आ रहे हैं। उनके इस किरदार को खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि ऋचा और अली ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited