होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Most popular south Actresses: कौन हैं साउथ की हीरोइन नंबर वन? श्रीवल्ली को पीछा कर कौन बनी पहली पसंद

​इन साउथ की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में साउथ की बेस्ट टॉप 10 एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। इसमें साउथ की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों में कमाल कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस।


Most popular Tamil film Actresses कौन हैं साउथ की हीरोइन नंबर वन Most popular Tamil film Actresses कौन हैं साउथ की हीरोइन नंबर वन
01 / 11
Share

Most popular Tamil film Actresses: कौन हैं साउथ की हीरोइन नंबर वन?

बॉलीवुड के साथ-साथ फैंस साउथ की फिल्मे भी देखना बहुत पसंद करते हैं। बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस के जैसे ही साउथ के एक्टर-एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं। वही आज हम आपको साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस बताएंगे। ये लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया ने X हैंडल पर जारी की है। इन साउथ की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में साउथ की बेस्ट टॉप 10 एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। इसमें साउथ की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसेस हैं जो फिल्मों में कमाल कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस।

तृष्णा कृष्णन तृष्णा कृष्णन
02 / 11
Share

​तृष्णा कृष्णन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन का है। फैंस तृष्णा कृष्णन को बहुत पसंद करते हैं। तृष्णा कृष्णन साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।

03 / 11
Share

​नयनतारा ​

वही इस लिस्ट में दूसरा नंबर नयनतारा का है। नयनतारा हाल ही में फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी हैं।

04 / 11
Share

​सामंथा रूथ प्रभु

इस लिस्ट में तीसरा नंबर सामंथा रूथ प्रभु का है। सामंथा इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सामंथा भी साउथ के साथ बॉलीवुड में नजर आ चुकी है। सामंथा की भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।

05 / 11
Share

​कीर्ति सुरेश

ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट के अनुसार चौथे नंबर में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश है। कीर्ति सुरेश ने कम उम्र में ही काफी ज्यादा नाम बना लिया है।

06 / 11
Share

तमन्ना भाटिया​

इस लिस्ट में पांचवे नंबर में तमन्ना भाटिया है। उन्हें भी साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में देखा जाता है।

07 / 11
Share

प्रियंका मोहन

एक्ट्रेस प्रियंका मोहन को इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।

08 / 11
Share

ज्योतिका ​

इस लिस्ट में एक्ट्रेस ज्योतिका का भी नाम शामिल है। हाल ही में इन्होंने 'शैतान' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्में में काम किया है। फैंस को इनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आईं है।

09 / 11
Share

​साई पल्लवी​

एक्ट्रेस साई पल्लवी का इस लिस्ट में आठवा नंबर है। साई जल्द ही रणबीर के साथ रामायण में नजर आने वाली हैं।

10 / 11
Share

​रश्मिका मंदाना​

इस लिस्ट में रश्मिका मंदाना 9वें नंबर पर हैं। इस बात को सुनकर फैंस खुश नहीं है। क्योंकि रश्मिका मंदाना को फैंस पहले नंबर में देखना चाहते हैं। साउथ के साथ-साथ रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड में भी पसंद किया जाता है।

11 / 11
Share

​श्रुति हासन ​

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।