होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​मन की शांति के लिए Mouni Roy गई 'आदियोगी' की शरण , योग-साधना में लीन ऐसे बिताया ईशा योग सेंटर में अपना दिन​

एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में ईशा योग सेंटर पहुंची जहां उन्होंने आदियोगी के दर्शन किए। इसी के साथ अदाकारा महादेव की भक्ति में लीन पूजा-पाठ और ध्यान लगाती नजर आई। नागिन एक्ट्रेस की ये भक्ति देखकर फैंस काफी खुश हुए। आइए आपको दिखाते हैं उन्होंने कैसे बिताया अपना सारा दिन।

भक्ति में लीन मौनी भक्ति में लीन मौनी
01 / 09
Share

भक्ति में लीन मौनी

बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट विज़िट की तस्वीरें साझा की है। वह हाल ही में तमिलनाडु के ईशा योग सेंटर में अदियोगी के दर्शन करने गई। जहां उन्होंने भक्ति में लीन ध्यानलिंग के दर्शन किए। इस मौके पर मौनी बेहद खुश नजर आई, उन्होंने सेंटर का अपना अनुभव भी साझा किया। आइए आपको दिखाते हैं मौनी की ये खास तस्वीरें

ध्यानलिंग के दर्शन ध्यानलिंग के दर्शन
02 / 09
Share

ध्यानलिंग के दर्शन

मौनी रॉय ने सबसे पहले ईशा योग सेंटर में ध्यानलिंग के दर्शन किए। उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान को याद किया।

03 / 09
Share

मौनी ने लगाया ध्यान

बाकी लोगों की तरह ही मौनी ने ध्यान लिंग के मेडिटेशन सेंटर में बैठकर ध्यान लगाया।

04 / 09
Share

भक्ति में डूबी

तस्वीर में देखा जा सकता है कि मौनी पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही है।

05 / 09
Share

दिए जलाए

ईशा योग सेंटर में मौनी ने पूरा दिन बिताया उन्होंने आश्रम में दिए भी जलाए।

06 / 09
Share

गुलाबी सूट में मौनी

इस मौके पर मौनी रॉय ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था।

07 / 09
Share

किया जलाभिषेक

मौनी रॉय ने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया और शंकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

08 / 09
Share

आदियोगी के दर्शन

मौनी ने अपनी दोस्त के साथ आदियोगी के दर्शन किए।

09 / 09
Share

पसंदीदा जगह

मौनी रॉय अक्सर ईशा योग सेंटर पर जाती रहती है, यह उनकी पसंदीदा जगह है।