होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​कॉटन की साड़ी में Mouni Roy ने दिखाई कमसिन कमरिया, फैंस के छूटे पसीने​

​बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय अपने हॉट अंदाज से फैंस के बीच छाई रहती है। सूट हो या साड़ी वह हर लुक में कमाल ढाती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू साड़ी में तस्वीरें शेयर की हैं उनका ये रूप देखकर फैंस के पसीने छूट गए है। यहां देखें मौनी की लेटेस्ट पिक

मौनी का लेटेस्ट लुक मौनी का लेटेस्ट लुक
01 / 07
Share

​​मौनी का लेटेस्ट लुक​

​हाल ही में मौनी रॉय ने ब्लू प्रिंट की कॉटन साड़ी पहनकर अपनी कमसिन कमरिया दिखाई है। मौनी ने सोफे में लेटकर बेहतरीन पोज देते हुए अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया है। उनका ये लुक सबको खूब पसंद आ रहा है। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।​

02 / 07
Share

​​सोफे पर लेटी मौनी​

​मौनी रॉय ने सोफे पर लेकर सेक्सी पोज दिए और अपने फैंस को विजुअल ट्रीट दिया।​

03 / 07
Share

​​दिए किलर पोज​

​एक्ट्रेस ने अपनी लचकीली कमर दिखाते हुए कातिल पोज दिए, इन्हे देखकर फैंस अपनी धड़कन रोक नहीं पाए।​

04 / 07
Share

​​कमसिन कमरिया​

​मौनी रॉय ने साड़ी में कमसिन कमरिया दिखाई। उनकी इन अदाओं पर फैंस का दिल मोम की तरह पिघल गया​

05 / 07
Share

​​ज्वेलरी भी थी खास​

​साड़ी के साथ मौनी ने ऑक्साइड ज्वैलरी पहनी है। हाथों में कंगन और पैरों में पायल पहनकर मौनी खूब इतरा रही हैं।​

06 / 07
Share

​​साड़ी पर आया दिल​

​मौनी के चाहने वालो का दिल उनकी साड़ी पर अटक गया । वह ब्लू साड़ी और व्हाइट ब्लाउज में कहर ढा रही थी।​

07 / 07
Share

​​पैरों में पायल​

​मौनी ने पैरों में पायल पहनकर पोज दिए वह अपनी खूबसूरत पायल दिखा रही हैं।​