BB OTT 3: फिनाले से पहले Munawar Faruqui ने ली घर में एंट्री, इस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट पर गिराएंगे एविक्शन की गाज

Munawar Faruqui enter in Bigg Boss OTT 3 house: बिग बॉस ओटीटी 3 यह हफ्ता फाइनल वीक चल रहा है। 2 अगस्त को शो का ग्रैन्ड फिनाले है। जिसके बाद हम सभी को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। अब इस बीच मुनव्वर फारुकी ने घर में प्रवेश किया है। आइए देखते हैं।

BB OTT 3 फिनाले से पहले Munawar Faruqui ने ली घर में एंट्री
01 / 07

​BB OTT 3: फिनाले से पहले Munawar Faruqui ने ली घर में एंट्री

Munawar Faruqui enter in Bigg Boss OTT 3 house: बिग बॉस ओटीटी 3 यह हफ्ता फाइनल वीक चल रहा है। 2 अगस्त को शो का ग्रैन्ड फिनाले है। जिसके बाद हम सभी को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। अब इस बीच मुनव्वर फारुकी ने घर में प्रवेश किया है। आइए देखते हैं।

मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui
02 / 07

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में प्रवेश किया है। बता दें कि यह बिग बॉस का फाइनल वीक चल रहा है।

अपने दोस्त से मिले मुनव्वर फारुकी
03 / 07

अपने दोस्त से मिले मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले वीक में मुनव्वर फारुकी ने घर मे प्रवेश किया है। इस दौरान वह अपने दोस्त लवकेश कटारिया से मिले।

साईं केतन राव से मिले मुनव्वर फारुकी
04 / 07

साईं केतन राव से मिले मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में साईं केतन राव से बातचीत की। अब देखना है कि क्या साईं घर से बेघर होते हैं।

लव कटारिया से मिले मुनव्वर फारुकी
05 / 07

लव कटारिया से मिले मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में मुनव्वर फारुकी ने लव कटारिया से भी दिल की बात की है। अब देखना है कि क्या लव को घर से बेघर करेंगे मुनव्वर।

अरमान मलिक से भी की बातचित
06 / 07

अरमान मलिक से भी की बातचित

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में दो बीवियों वाले अरमान मलिक से भी बातचित की है। इस हफ्ते अरमान भी नॉमिनेटिड हैं।

नैजी से भी मुनव्वर ने की दिल की बात
07 / 07

नैजी से भी मुनव्वर ने की दिल की बात

मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नैजी से भी दिल की बात की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited